Bihar Board Science 12th Topper Ayushi Nandan: किसी भी छात्र के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षा बहुत ही अहम होती है, जो आगे चलकर उसके भविष्य को निर्धारित करने में एक दिशा सूचक का काम करती है। ऐसे में हाल ही में बिहार इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान किया गया है, जिसमें कुछ छात्र बेहतरीन अंकों से पास हो गए हैं तो किसी ने टॉप करके अपना माता-पिता के सपनों को नई उड़ान दी है।
ऐसे में बिहार में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से आयुषी नंदन नामक छात्रा ने पूरे राज्य में टॉप किया है, जिन्होंने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आयुषी नंदन मूल रूप से खगाड़िया की रहने वाली हैं, जो वहाँ आर लाल कॉलेज में साइंस स्ट्रीम की छात्रा हैं।
आयुषी नंदन के पिता श्रवेश कुमार सुमन दूध और खेती से जुड़ा छोटा कारोबार करते हैं, जबकि उनकी माँ अमीषा कुमारी हाउस वाइफ हैं। ऐसे में एक बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली आयुषी नंदन के लिए राज्य में टॉप में करने से उनके परिवार वाले बेहद खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं।
“ख़गड़िया की बेटी #Aayushi_Nandan #intermediate_science_Topper और #Payal_Kumari #commerce_Stream में #top_3rd स्थान लाकर पूरे बिहार में ख़गड़िया का नाम रौशन की ”💐#AyushiNandan #PayalKumari#Congratulations_sister 💐🥰 pic.twitter.com/5zcllX2Y9e
— Nishant abhivyakti (@Nishantabhivya2) March 21, 2023
आयुषी नंदन ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 474 अंक प्राप्त किए हैं, जिससे उन्हें 100 में से 94.8 प्रतिशत हासिल हुए हैं। इस बेहतरीन रिजल्ट को प्राप्त करने के लिए आयुषी नंदन पूरे दिन भर में 8 घंटे पढ़ाई करती थी, ताकि वह अच्छे अंक प्राप्त करके आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर सके।
Read Also: 10 साल की उम्र में सुंदर कांड गाकर चर्चा में आई थी जया किशोरी, जानें कैसे बन गई शर्मा से साध्वी