Homeप्रेरणा10 साल की उम्र में सुंदर कांड गाकर चर्चा में आई थी...

10 साल की उम्र में सुंदर कांड गाकर चर्चा में आई थी जया किशोरी, जानें कैसे बन गई शर्मा से साध्वी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jaya Kishori Life Story: भारतीय भजन गायिका और कथाकार साध्वी जया किशोरी (Jaya Kishori) को कौन नहीं जानता है, जिन्होंने सनातन धर्म को विश्व प्रसिद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाई है। वर्तमान समय में साध्वी जया किशोरी को सुनने वाले लोगों की संख्या लाखों का आंकड़ा पार कर चुकी हैं, जो जीवन की मुश्किलों को सुलझाने के लिए मोटिवेशनल स्पीच देती हैं।

साध्वी जया किशोरी ने महज 10 साल की उम्र में ही ईश्वर के प्रति अपनी आस्था को अलग रूप देना शुरू कर दिया था, जो भजन गायन के जरिए लोगों का मन मोह लेती थी। जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था, जिनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माँ का नाम सोनिया शर्मा है।

कौन हैं साध्वी जया किशोरी? (Jaya Kishori Life Story)

जया किशोरी का असल नाम जया शर्मा (Jaya Sharma) है, लेकिन आधत्यमिक दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना सरनेम बदल लिया था। जया किशोरी ने 10 उम्र की आयु में भजन गायन की शुरुआत की थी, जबकि वह अब तक 350 से ज्यादा कथाएँ कर चुकी हैं। साध्वी जया किशोरी बताती हैं कि वह 7 साल की उम्र में ही आध्यत्मिक दुनिया की तरफ आकर्षित होने लगी थी, वहीं बढ़ती उम्र के साथ वह ईश्वर के प्रति समर्पित हो गई।

Read Also: सिर्फ 500 रुपए की वजह से छूट गई थी IIT की परीक्षा, बेटे ने यूपीएससी टॉप करके पूरा किया पिता का अधूरा सपना

Jaya Kishori with her family

दादा-दादी ने सुनाई थी धार्मिक कथाएँ

साध्वी जया किशोरी को आध्यत्मिक दुनिया से जोड़ने में उनके दादा दादी का अहम योगदान है, जो उन्हें बचपन में भगवान कृष्ण और उनके जीवन से जुड़ी कथाएँ सुनाया करते थे। इसके बाद जया किशोरी भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होती चली गई, जिसे उन्होंने भजन और कथा गायन का रूप दे दिया था।

भगवान कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति को देखते हुए कई भक्त उन्हें राधा नाम से भी जानते हैं, वहीं जया का नाम उन्हें शुरुआती शिक्षा देने वाले गुरु गोविंदराम मिश्र ने दिया था और जया ने अपने नाम के आगे किशोरी खुद जोड़ा है। साध्वी जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपलुर हैं, जिनकी आध्यात्मिक वीडियोज़ को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

फेसबुक पर जया किशोरी के पेज को 16 लाख 34 हजार लाइक मिले हैं, जबकि उनके अकाउंट को फेसबुक की तरफ से वेरिफाइड किया गया है। वहीं जया किशोरी के वीडियो यूट्यूब पर भी काफी ज्यादा पॉपलुर हैं, जहाँ उनके एक वीडियो पर लाखों व्यूज़ और लाइक होते हैं। इन सभी चीजों के जया किशोरी को जो भी कमाई होती है, वह उस धनराशि को दान के कार्यों में लगा देती हैं।

जया किशोरी (Jaya Kishori) कथा और भजन गायन के जरिए जो धन कमाती हैं, उसे नारायण सेवा ट्रस्ट में दान कर दिया जाता है। यह ट्रस्ट शारीरिक रूप से विकृत और अंपग लोगों के लिए काम करता है, जिन्हें मुफ्त में इलाज मुहैया करवाया जाता है। साल 2019 में जया किशोरी को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जबकि उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular