Homeस्पोर्ट्स‘तुम्हें मान गया भाई….. गुजरात के खिलाफ सूर्या की ताबड़तोड़ पारी के...

‘तुम्हें मान गया भाई….. गुजरात के खिलाफ सूर्या की ताबड़तोड़ पारी के मुरीद हुई कोहली, सोशल मीडिया पर लिखी ये बड़ी बात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात शुक्रवार को गुजरात और मुंबई (MI vs GT) के बीच में एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जहाँ मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का स्कोर गुजरात को जीतने के लिए दिया।

हालांकि मुंबई के इस बड़े स्कोर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक शानदार पारी खेली और आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ दिया। सूर्य का ताबड़तोड़ प्रदर्शन देखकर जहाँ हर किसी ने उनकी तारीफों के पुल बाँधे तो वही विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आईपीएल में लगाया पहला शतक

गुजरात के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाया और 49 गेंदों में 103 रन बनाने का काम किया। हालांकि सूर्या के इस प्रदर्शन को देखकर जहाँ क्रिकेट के दिग्गज सब सूर्य की तारीफ करते हुए नजर आए तो वही विराट कोहली के स्टेटस में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। बता दें कि सूर्य के इस प्रदर्शन को देखकर सचिन तेंदुलकर ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सूर्या का स्वागत किया तो वही हार्दिक पांड्या ने गले लगाकर उन्हें शतक की बधाई दी।

Read Also: ‘टेंट में रहकर मैंने..’ IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी का वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो

सुर्या की तारीफ में विराट ने लिखी ये बात

गुजरात के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी सूर्या की तस्वीर को शेयर किया और उसी के साथ ही उन्होंने मराठी भाषा में लिखा-तुला मानला भाऊ। बता दें कि इसका मतलब हिन्दी में होता है कि मैं तुम्हें मान गया भाई।

मुंबई ने गुजरात को जीतने के लिए दिया था 218 रनों का स्कोर

टॉस जीतकर मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात (GT) को जीतने के लिए 218 रनों का स्कोर दिया। जिसमें मुंबई के सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 31 रन रोहित शर्मा ने 29 रन तो वही सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि नेहाल ने 15 रन तो वही विष्णु विनोद ने 30 रन बनाने का काम किया टीम के लिए टिम डेविड ने 5 रन बनाए।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular