Maruti Suzuki 7 Seater SUV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब धूम मचाने को तैयार है! नई SUV मॉडल्स की धमाकेदार रेंज के साथ कंपनी SUV बाजार में अपना दबदबा बनाने जा रही है. इलेक्ट्रिक कारों का जमाना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी EVX कॉन्सेप्ट पर आधारित इलेक्ट्रिक SUV भी ला रही है. इसके अलावा एक प्रीमियम 7-सीटर SUV, 3-रो वाली इलेक्ट्रिक MPV और एक माइक्रो MPV भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है.
सबका ध्यान खींचने वाली है ये 7-सीटर SUV
मारुति की आने वाली 7-सीटर SUV, जिसे कोडनेम Y17 दिया गया है, को जनवरी या फरवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. ये कार Mahindra XUV700, Tata Safari और MG Hector Plus को सीधी चुनौती देगी. खास बात ये है कि ये मॉडल मारुति सुजुकी के खरखोदा स्थित नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनने वाली पहली कार होगी.
कैसी होगी ये धांसू SUV?
Y17 मॉडल अपनी 5-सीटर मॉडल के प्लेटफॉर्म, डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और पावरट्रेन को अपनाएगा. ये SUV सुजुकी के Global C आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L Atkinson साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा.
क्या है खासियत?
Grand Vitara के माइल्ड हाइब्रिड सेटअप में 103bhp की पावर मिलती है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ क्रमशः 21.1 kmpl और 19.38 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 115bhp की पावर और 27.97kmpl का माइलेज दे सकता है.
कितनी होगी कीमत?
अपने 5-सीटर मॉडल के लंबे और बड़े विकल्प के रूप में, नई Maruti 7-सीटर SUV में कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिससे इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. अनुमान है कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये, जबकि पूरी तरह से लोडेड टॉप-एंड ट्रिम की कीमत लगभग 25 लाख रुपये हो सकती है.
Read Also: हुंडई की Creta EV अगले साल होगी लॉन्च, लॉन्च से पहले लीक हुई फोटो, फुल चार्ज पर चलेगी 450 किमी