नई दिल्ली, 24 जनवरी 2024 – मारुति सुजुकी की स्टाइलिश कूपे एसयूवी फ्रॉन्क्स ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है! सिर्फ 10 महीने में ही इसकी 1 लाख गाड़ियां बिक चुकी हैं, जो कि किसी भी पैसेंजर वाहन का रिकॉर्ड है. इस उपलब्धि से मारुति की SUV सेगमेंट में मार्केट शेयर भी दोगुनी हो गई है.
2023 ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने आई 5-सीटर फ्रॉन्क्स 7.47 लाख से 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बिकती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन या 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन का ऑप्शन मिलता है. ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और शानदार लुक वाली ये गाड़ी खासकर युवाओं को खूब पसंद आ रही है.
Read Also: आ रही है इलेक्ट्रिक क्रेटा! जानिए क्या बदलाव होंगे और कितनी होगी रेंज
मारुति के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, शशांक श्रीवास्तव कहते हैं, “फ्रॉन्क्स को खास तौर पर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लाया गया था. ग्राहकों से मिला 1 लाख यूनिट बिकने का जवाब बताता है कि गाड़ी को खूब पसंद किया गया है. इसकी वजह से ही कंपनी की SUV सेगमेंट में हिस्सेदारी 2022 के 10.4% से बढ़कर 2023 में 19.7% हो गई है.”
मारुति बताती है कि फ्रॉन्क्स की कुल बिक्री में से 24% ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की है. साथ ही, सालों बाद वापसी कर रही 1.0L टर्बो बूस्टरजेट इंजन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हाल ही में लॉन्च किए गए सीएनजी ऑप्शन की बिक्री भी अच्छी चल रही है, जो 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने का दावा करती है.
फ्रॉन्क्स का निर्यात भी हो रहा है और अब तक 9,000 से ज्यादा यूनिट्स लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ-ईस्ट एशियन मार्केट्स में भेजी जा चुकी हैं. गाड़ी में हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 9-इंच स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं
Read Also: टाटा मोटर्स ने 2024 टियागो और टिगोर CNG के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को किया टीज़