Maruti Suzuki Fronx : मारुति सुजुकी देश की सबसे विश्वसनीय ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है, जिसने हाल ही में फ्रोंक्स (Fronx) नामक नई कार मॉडल को लॉन्च किया है। इस कार को आम लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसमें क्रॉसओवर एसयूवी का डिजाइन मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx Mileage
Maruti Suzuki Fronx में बलेनो के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलता है, जिसकी वजह से लॉन्ग ड्राइव के दौरान बैठने के लिए ज्यादा कंफर्टेबल सीट मिलती है। यह कार एक किलोग्राम सीएनजी में 28.51 किलोमीटर की माइलेज देती है, जबकि इस कार को 1 लीटर पेट्रोल में 22.89 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है।
Read Also: Latest Top-3 CNG Car : ये हैं भारत की लेटेस्ट टॉप-3 CNG कार, कम कीमत में देती हैं दमदार माइलेज
Maruti Suzuki Fronx Engine
मारुति फ्रोंक्स ( Maruti Suzuki Fronx) में दो इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लेस 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100 PS और 148 Nm जनरेट करता है। वहीं कार में दूसरा 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल यूनिट इंजन मौजूद है, 90 PS और 113 Nm पावर जनरेट करता है।
Maruti Suzuki Fronx के पहले इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है, जबकि दूसरे इंजन में 5 स्पीड मैनुअल के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की सुविधा मौजूद है। मारुति ने इस कार को कुल 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha शामिल है।
Maruti Suzuki Fronx Price
Maruti Suzuki Fronx की शुरुआत कीमत 7.47 लाख रुपए है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 13.14 लाख रुपए के आसपास है। वहीं फ्रोंक्स की तुलना मारुति बनेलो से की जाए, उसकी कीमत 6.6 लाख से 10 लाख रुपए के बीच है। ऐसे में प्राइजिंग के मामले में दोनों कार एक जैसी हैं, जबकि फ्रोंक्स में ज्यादा स्पेस और कंफर्ट मिलता है।
Read Also: अब Royal Enfield भी लॉन्च करने जा रही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Gosoline, पढ़ें पूरी खबर
इन कारों की खरीद पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ 31 जुलाई तक ही, जल्दी करें