दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसके अलग-अलग मॉडल्स वैश्विक बाज़ार में उपलब्ध हैं। वहीं अगर भारत की बात करें, तो हमारे देश मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स सामान्य कारों के साथ इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग (Maruti EVX & Tata Curvv EV) को लेकर जमकर काम कर रही हैं।
ऐसे में साल 2024 की शुरुआत में इन दिनों ही मोटर निर्माता कंपनियों की नई इलेक्ट्रिक कार बाज़ार में मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी, जबकि फिलहाल भारत में ई-कार बनाने और बेचने के मामले टाटा मोटर्स सबसे ऊपरी पायदान पर मौजूद है, जिसे अगले साल मारुति सुजुकी से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
Maruti Suzuki EVX Electric SUV
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी साल 2024 में दिवाली के मौके पर Maruti Suzuki EVX Electric SUV को मार्केट में लॉन्च कर सकती है, जिसका सीधा मुकाबला महिंद्रा की XUV400 और क्रेटा ईवी से होगा। मारुति की इलेक्ट्रिक कार में 60kWh की LFP ब्लेड सेल बैटरी दी जाएगी, जो सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।
वहीं अगर Maruti Suzuki EVX Electric SUV के डिजाइन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4000mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,600 mm होगी, जबकि इसका व्हीलबेस 2,700mm के आसपास हो सकता है। फिलहाल Maruti Suzuki EVX Electric SUV की टेस्टिंग और मॉडलिंग पर ध्यान दे रही है, जो अगले साल भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी।
Read Also: इलेक्ट्रिक अवतार में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं ये पुराने स्कूटर, सालों पहले हुआ करता था दबदबा
टाटा मोटर्स भी कर रहा है तैयारी (Tata Curvv EV)
वहीं अगर टाटा मोटर्स की बात करें, तो यह कंपनी साल 2024 में Tata Curvv EV कार को लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन और कॉन्सेप्ट साल 2022 में ही जनता के सामने रख दिया गया था, जबकि साल 2023 में ऑटो एक्सपो के दौरान कार के आइस वर्जन का खुलासा किया गया था।
टाटा इस नई Tata Curvv EV को आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें बेहतरीन बैटरी बेकअप के साथ अच्छी माइलेज मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में टाटा और मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक कार साल 2024 में भारतीय बाज़ार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं, जो महिंद्रा और हुंडई के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं।