Maruti eVX Electric SUV: मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट के अलावा और भी कई नई कारें बनाना शुरू कर दी हैं. इनमें एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. यह पहली बार है जब भारत में कोई इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग के लिए दिखी है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहले पोलैंड में भी देखा गया था. दोनों कारें टोक्यो में हुए मोबिलिटी शो में भी दिखाई दी थीं. उम्मीद है कि इन कारों का प्रोडक्शन 2024 में शुरू हो जाएगा. भारत में इन कारों के 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है.
मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स को गुड़गांव में टेस्टिंग करते देखा गया। कार को कैमोफ्लाज से ढका हुआ था, इसलिए इसकी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन जो दिख रहा है उससे पता चलता है कि यह ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई ईवीएक्स (कॉन्सेप्ट) जैसी ही है।
डिज़ाइन और इंटीरियर
इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल लगभग 4.3 मीटर लंबा, 1.8 मीटर चौड़ा और 1.6 मीटर ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर है। देखा गया मॉडल कॉन्सेप्ट मॉडल के समान दिखता है, जिसमें एक आकर्षक सामने वाला हिस्सा है। इसमें एक ब्लैक ग्रिल है। इसमें L-आकार के हेडलाइट्स और एक स्लीक बम्पर है।
एसयूवी की टेल-लैम्प्स पीछे से शुरू होकर एक सिल्वर बार से जुड़ी हुई हैं। इसके पीछे के दरवाजों के हैंडल सी-पिलर में लगे हुए हैं। इसके ऊपर एक रूफ स्पॉइलर भी लगा हुआ है। एसयूवी की छत थोड़ी सी नीचे की ओर झुकी हुई है, जिससे यह कूप जैसा दिखती है। एसयूवी की बॉडी के चारों ओर भारी मात्रा में क्लैडिंग है, जिससे यह मजबूत और आकर्षक दिखती है।
बैटरी और रेंज
मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बड़ा बैटरी पैक होगा. यह बैटरी पैक LFP ब्लेड सेल से बनी होगी. इस बैटरी पैक से एसयूवी को एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की उम्मीद है.
हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में एक छोटा बैटरी पैक का भी ऑप्शन दिया जा सकता है. यह छोटा बैटरी पैक रियल वर्ल्ड में लगभग 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हो सकता है.
Read Also: नई डस्टर से मचेगी खलबली; क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, एलिवेट को देगी टक्कर, जानें लॉन्चिंग डेट