Homeबिज़नेसDiwali 2023 Muhurat Trading : दिवाली पर शेयर खरीदने का शुभ अवसर,...

Diwali 2023 Muhurat Trading : दिवाली पर शेयर खरीदने का शुभ अवसर, जानिये मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diwali 2023 Muhurat Trading : दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन सारे देश में सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहते हैं। शेयर बाजार भी बंद रहता है। लेकिन इस बार दिवाली रविवार को पड़ रही है। इसलिए लोगों को यह नहीं पता कि दिवाली के दिन शाम को होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग होगी या नहीं।

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग?

शेयर बाजार में दिवाली के दिन एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होती है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा होती है। लक्ष्मी जी धन की देवी हैं। इसलिए लोग मानते हैं कि दिवाली के दिन शेयर खरीदना शुभ होता है। इसलिए शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का सत्र रखा जाता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बाजार के सामान्य समय से बहुत कम होता है। इसमें केवल 1 घंटा 15 मिनट का समय होता है। 2023 में मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक होगा। इसमें 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन भी होगा। मुहूर्त ट्रेडिंग में आप इक्विटी, डेरिवेटिव जैसे फ्यूचर और ऑप्शन में भी ट्रेड कर सकते हैं।

दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर को शेयर बाजार खुलेगा और सामान्य रूप से ट्रेडिंग होगी। लेकिन उसके बाद का दिन यानी 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। 15 नवंबर को शेयर बाजार फिर से खुलेगा और ट्रेडिंग शुरू होगी।

2023 में शेयर बाजार की छुट्टियां

दिवाली के बाद शेयर बाजार सिर्फ दो दिन बंद रहेगा। 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस। इन दोनों के अलावा 2023 में शेयर बाजार हर दिन खुला रहेगा।

Read Also: जमीन की पूरी हिस्ट्री निकाल देती है ये वेबसाइट, खरीदने से पहले एक बार जरूर करें विजिट, नहीं रहेगा पैसा डूबने का डर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular