Homeन्यूज़पुष्पा स्टाइल में लाल चंदन चुराया और पकड़ा गया, पुलिस ने कहा-...

पुष्पा स्टाइल में लाल चंदन चुराया और पकड़ा गया, पुलिस ने कहा- पुष्पा झुकेगा भी, धरा भी जायेगा, लोगों ने कहा- बेचारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pushpa Movie news: इन दिनों साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पाः द राइज काफी ज्यादा चर्चा में है, जिसका एक-एक डायलॉग दर्शकों को मुंह जुबानी याद हो चुका है। यह फिल्म लाल चंदन यानी रक्त चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी पर आधारित है, जिसे देखकर कर्नाटक एक शख्स ने फिल्मी स्टाइल में चोरी करना का फैसला किया।

लेकिन इससे पहले कि वह व्यक्ति रक्त चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी को अंजाम दे पाता, पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। तो आइए जानते हैं फिल्मी स्टाइल में रक्त चंदन की तस्करी करने वाले युवक के बारे में, जिसे पुलिस ने उसी के अंदाज में करार जवाब दिया है।

Smuggling-Laal-Chandan-in-Pushpa-Movie-Style

लाल चंदन की चोरी का मामला

पुष्पा स्टाइल में लाल चंदन (Red Sandalwood) की चोरी करने का यह मामला कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से सामने आया है, जहाँ रहने वाला यासीन इनायतुल्ला नामक एक शख्स 2.45 करोड़ रुपए का लाल चंदन की तस्करी कर रहा था। यासीन कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की सीमा से होकर महाराष्ट्र में दाखिल होने वाला था, लेकिन इसी दौरान उसे सांगली जिले में पुलिस ने पकड़ लिया।

यासीन ने ट्रक के अंदर लाल चंदन को इस तरह छिपाया हुआ था कि पुलिस को उसके ऊपर बिल्कुल भी शक न हो, लेकिन उसे क्या पता था कि पुलिस भी फिल्म पुष्पा देख चुकी होगी। उसने लाल चंदन की लकड़ी के ऊपर फल और सब्जी के बॉक्स रखे हुए थे, लेकिन पुलिस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए लाल चंदन को खोजने में सफलता हासिल कर ली।

IPS ऑफिसर ने किया मजेदार ट्वीट

जब यह पूरी घटना सामने आई, तो हर कोई यासीन के पुष्पा स्टाइल में लाल चंदन (Red Sandalwood) की चोरी करने को हैरान था। वहीं दूसरी तरह उत्तर प्रदेश के IPS ऑफिसर और शामिल जिले के एसपी सुकीर्ति माधव (SP Shamli Sukirti Madhav Mishra) ने इस मामले पर मजेदार ट्वीट किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

एसपी सुकीर्ति माधव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक तस्कर पुष्पा फिल्म से इंस्पायर होकर लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। रील लाइफ में पुष्पा झुकेगा नहीं, लेकिन रियल लाइफ में पुष्पा झुकेगा भी और धरा भी जाएगा

IPS ऑफिसर का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसे अब तक 12 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं जबकि 75 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पुष्पा स्टाइल में लाल चंदन की चोरी करने वाले तस्कर का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

दिल्ली में भी हुई लाल चंदन की तस्करी

देश भर में लोग अब तक सिर्फ चंदन के बारे में जानकारी रखते थे, लेकिन फिल्म पुष्पा के रिलीज होने के बाद लोगों को लाल चंदन के बारे में पता चला। यह दुर्लभ लकड़ी दक्षिण भारत के कुछ जिलों में ही उगाई जाती है, जिसकी वजह से इसकी तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

जहाँ एक तरफ आम नागरिक पुष्पा का स्टाइल कॉपी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह भी फिल्मी स्टाइल में चोरी करने का फंडा आजमा रहे हैं। हाल ही में नई दिल्ले के रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को लाल चंदन के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो फिल्म पुष्पा को देखने के बाद जल्द से जल्द से अमीर बनने का सपना देख रहा था।

दिल्ली में रहने वाले 46 वर्षीय आरिफ पुष्पा की तरह लाल चंदन की तस्करी करके जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था, लिहाजा उसने विशाखापत्तनम से दिल्ली में लाल चंदन की तस्करी करवाई। वह 3 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचा था, जहाँ उसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपी के पास नीले रंग का ट्रॉली बैग था, जिसे देखकर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। जब आरिफ बैग को लेकर सही-सही जवाब नहीं दे पाया, तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। ऐसे में ट्रॉली के अंदर से लाल रंग की लकड़ी बरामद हुई, जिसकी वन विभाग के अधिकारियों ने जांच कर बताया कि यह लकड़ी लाल चंदन है।

लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी के बढ़ते मामलों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में लोग अच्छी बातों के साथ-साथ बुरी बातों को दिल से लगा लेते हैं और जल्दी अमीर बनने की चाह में गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं। लाल चंदन एक कीमती लकड़ी है और इसकी तस्करी करने वालों का देश भर में बड़ा गिरोह चल रहा है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular