Homeबिज़नेसनौकरी की टेंशन अब नहीं, मखाना की खेती करके सालाना कमाए लाखों...

नौकरी की टेंशन अब नहीं, मखाना की खेती करके सालाना कमाए लाखों रुपए, सरकार दे रही है सब्सिडी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Makhana farming : इन दिनों बहुत-सी कंपनियाँ कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो रहे हैं। ऐसे में अगर किसी वजह से आपकी भी नौकरी छूट गई है या फिर उसके ऊपर संकट मंडरा रहा है, तो उस स्थिति में आप अपना बिजनेस खोल सकते हैं।

आज के समय में भारत में बहुत से लोग अपना छोटा मोटा बिजनेस शुरू करके लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं, जिसमें लागत मूल्य भी बहुत कम होता है। ऐसे में आप मखाना की खेती (Makhana farming) शुरू कर सकते हैं, जिसकी मांग साल भर बाज़ार में रहती है और मखाना सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

सरकार दे रही है सब्सिडी (Subsidy on Makhana farming)

अगर आप बिहार में रहते हुए मखाना की खेती (Makhana ki Kheti) करते हैं, तो इस काम को शुरू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। दरअसल बिहार सरकार ने किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के मकसद से मखाना विकास योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत किसानों को 72,750 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

बिहार के कटिहार, दरभंगा, सहरसा और अररिया समेत कुल 8 जिलों में मखाना की खेती की जाती है, जो मिथिलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में अगर एक हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बने तालाब के अंदर मखाना की खेती की जाए, तो उसमें 97 हजार रुपए तक की लागत आएगी जबकि इस कीमत में सरकार द्वारा दी गई 72,750 रुपए की सब्सिडी भी शामिल होगी।

सालाना होगी लाखों रुपए की कमाई

ऐसे में किसान को अपनी जेब से सिर्फ 25 हजार रुपए लगाने को होंगे, जबकि सब्सिडी प्राप्त करने के लिए मिथिलांचल के 8 जिलों में रहने वाले किसान को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मखाना की खेती करके सालाना 3 से 4 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से की जा सकती है, जबकि फसल के बीच ही नए पौधे विकसित भी हो जाते हैं।

मखाना की फसल निकलने के बाद उसके कंद और डंठल की भी बाज़ार में काफी ज्यादा मांग होती है, जिसे बेचकर किसान अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। यही वजह है कि बिहार के विभिन्न जिलों में किसान मछली पालन के साथ-साथ मखाना की खेती (Makhana farming) करके डबल मुनाफा कमा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Business Idea : 12 रुपए का सामान 50 में बिकेगा, जानें क्या है ये सुपरहिट बिजनेस

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular