Mahindra Thar 5-Door: भारतीय बाज़ार में महिंद्रा थार की डिमांड काफी ज्यादा है, जो फिलहाल 3 डोर के साथ मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन महिंद्रा कंपनी बहुत ही जल्द थार के अपडेटेड वर्जन को बाज़ार में लॉन्च कर सकती है, जिसमें 3 की जगह 5 डोर की सुविधा मिलेगी।
Mahindra Thar 5-Door के फीचर्स
इस न्यू महिंद्रा थार को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर देखा गया है, जिसका लुक और डिजाइन काफी आकर्षक लग रहा है। 5 डोर थार में नई एलईडी हैडलाइट्स के साथ एस हैलोजन हेडलैंप देखने को मिलेगा, जबकि इसमें रिंग शेप वाले डीआरएल और एलईडी यूनिट मौजूद होगी।
Mahindra Thar 5 door testing in Leh
— RushLane (@rushlane) October 9, 2023
More Images – https://t.co/SFuXaeRl8Y pic.twitter.com/d4dh1p2bVU
खबरों की मानें तो 5 डोर महिंद्रा थार में दमदार फीचर्स मौजूद होंगे, जबकि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नई थार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो 128 एचपी और 150 एचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
Read Also: इस फेस्टिवल सीजन उठाए धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर का फायदा, मारुति सस्ते में बेच रही है कार
Mahindra Thar 5-Door की कीमत
महिंद्रा थार में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों तरह के ट्रांसमिशन दिए जाएंगे, जबकि इसमें 5 डोर की सुविधा मौजूद होगी। वहीं न्यू थार की कीमतों की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए के आसपास हो सकती है जबकि मौजूदा 3 डोर थार की कीमत 10.98 लाख से 16.94 लाख रुपए के बीच है।
Read Also: सितंबर में सबसे ज्यादा बिकी हैं ये दो कारें, भारतीयों को बेहद पसंद आ रहे हैं इनके फीचर्स