Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 : हमारे देश में आम नागरिकों की सुविधा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग प्रकार की योजनाएँ शुरू की जाती हैं, जिसका लाभ सैकड़ों देशवासी उठा रहे हैं। ऐसे में अब लिस्ट में युवाओं का नाम भी शामिल हो गया है, जिनके लिए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना (MMSKY Scheme) शुरू की है।
इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को कंप्यूटर और अन्य स्कील्स की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना को 7 जून 2023 को लागू किया गया था, जिसके लिए इच्छुक अभियार्थी mmsky.mp.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
Read Also: PM Kusum Yojana : सोलर पंप लगवाने पर 75% तक सब्सिडी देगी सरकार, जान लीजिए आवेदन की अंतिम तिथि
इस योजना के तहत युवाओं को 703 अलग-अलग कार्य क्षेत्रों की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें नौकरी ढूँढने में सहायता मिल सके। इन सेक्टर्स में मीडिया, कला, इलेक्ट्रॉनिक, आईटी और इंजीनियरिंग का नाम शामिल है, जबकि ट्रेनिंग कर रहे युवाओं को हर महीने 8 से 10 हजार रुपए का खर्च भी मुहैया करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना (MMSKY Scheme) के लिए 7 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, जबकि फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2023 है। इस योजना के तहत चुने गए अभियार्थियों की 1 अगस्त के बाद ट्रेनिंग शुरू होगी, जिसके बाद वह सम्बंधित क्षेत्रों में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also: नेशनल हाई-वे पर खड़ी होगी Bahu Balli दीवार, केंद्रीय मंत्री ने बताई खास वजह