लॉन्च हुई भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 150 KM का धांसू माइलेज, लुक भी शानदार

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से बाज़ार में चार और दो पहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने का काम तेज हो गया है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए E-Dyroth बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे आंध्र प्रदेश में स्थित स्टार्टअप कंपनी Eko Tejas ने बनाकर तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है, जो सिंगर चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री भी शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी दिसम्बर के पहले हफ्ते में की जाएगी।

इलेक्ट्रिक बाइक का तहलका

Eko Tejas की E-Dyroth बाइक ने बाज़ार में लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया है, जिसका स्टाइलिश लुक और फीचर्स आम लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जबकि इसमें एक स्पेयर बैटरी कैरी करने का ऑप्शन भी मिलता है। Read Also: मार्केट में आया 10 रुपये के खर्च में 100 KM चलने वाला यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ 79 हजार रुपए

ऐसे में अगर आप E-Dyroth बाइक में स्पेयर बैटरी का इस्तेमाल करते हैं, तो उस स्थिति में यह इलेक्ट्रिक बाइक 300 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसका लुक काफी हद तक हार्ले डेविडसन बाइक से मिलता जुलता है।

E-Dyroth की हाई स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसे आंध्र प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में आसानी से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप चाहे तो E-Dyroth की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं, जिसके बाद कंपनी की तरफ से बाइक की होम डिलीवरी करवाई जाती है।

Read Also: मात्र थोड़े से खर्च में अपनी पुरानी Hero Splendor को बनाये इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी पेट्रोल खर्च के टेंशन आज़ादी