New rules will change from June 1, 2023: मई माह अपने अंतिम दिनों में है। कुछ ही दिनों बाद जून की शुरूआत होगी, ऐसे में हर बार महीने की शुरूआत में सरकार के द्वारा कई तरह के नए बदलाव किए जाते हैं। इस बार भी सरकार कुछ बड़े फैसले लेने जा रही है। जिनका सीधा तौर पर आपसे सम्बन्ध हैं।
सरकार के इन बदलावों से आम आदमी की जेब पर खूब असर पड़ने वाला है तो चलिए इस लेख में जान लेते हैं कि आखिर जून में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हो जाएंगे मंहगे
देश में हर मिडिल क्लास के लिए दोपहिया वाहन ही होता है, जिसे वह कमाई से खरीदता है हालांकि, अब दोपहिया वाहन लेने के लिए आपको कमाई का ज्यादा हिस्सा सरकार को देना पड़ेगा। दरअसल सरकार की जो सब्सिडी पहले ग्राहकों को फायदा पहुँचाती थी। एक जून से वह बढ़ने वाली है।
पहले 15 रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से लगभग 15, 000 रुपये थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 से 30, 000 तक किया जाना है। इसका सीधा मतलब है कि जब आप कोई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदेंगे तो आपको पहले की तुलना में 25 से 30 हजार तक अधिक पैसे चुकाने होंगे।
गैस सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव
ज्ञात हो 1 जून को सरकार के द्वारा कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी, साथ ही उस समय घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने नहीं मिला था अब देखने वाली बात होगी सरकार सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखती है या फिर कीमतें कम ज्यादा होती हैं।
सीएनजी-पीएनजी की क्या रहेगी स्थिति
जैसा कि हर कोई जानता है। महीने की एक तारीख को सीएनजी-पीएनजी कीमतों में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। इस बार भी कंपनियाँ इनमें बदलाव कर सकती हैं बता दें अप्रैल माह में देश की राजधानी दिल्ली में इनकी कीमतों में कमी आई तो मई के महीने में कीमते स्थिर रहीं थीं। अब देखने वाली बात होगी इस माह में क्या कुछ बदलाव देखने को मिलता है।