आज के दौर में अगर किसी व्यक्ति को व्यापार शुरू करना होता है या फिर घर खरीदना है, तो वह बैंक से लोन ले लेता है। लेकिन मध्यम या गरीब वर्ग के लोगों को बैंक आसानी से लोन नहीं देता है, क्योंकि उनके पास गारंटी के तौर पर कोई चीज गिरवी रखने के लिए नहीं होती है।
ऐसे में देश के गरीब वर्ग के लोगों की जरूरत को समझते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) की शुरुआत की है, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को सरकार की तरफ से 10 से 50 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें गारंटी देने की भी जरूरत नहीं होगी।
बिना गारंटी के मिलेगा लोन
यह तो हम सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से रेहड़ी पटरी पर छोटा मोटा कारोबार करने वाले लोगों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों को मजबूरी में अपना काम बंद करना पड़ा था। ऐसे में उन लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की है। इसे भी पढ़ें – इन 5 गंदी आदतों की वजह से हमेशा खाली रहती है इंसान की जेब, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, तो उसे सरकार की तरफ से 10 से 50 हजार रुपए लोन दिया जाएगा। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आवेदक को किसी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होगी यानी वह बिना किसी चीज को गिरवी रखे सरकार से लोन ले सकता है।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन को 3 किस्तों में आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, जिसका भुगतान करने के लिए आवेदक के पास 1 साल का वक्त होगा। इतना ही नहीं लोन लेने वाला व्यक्ति चाहे तो हर महीने किस्तों पर भी सरकार को बकाया राशि का भुगतान कर सकता है, जिससे उसके ऊपर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ेगा।
लोन के लिए कैसे करें आवेदन?
अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। सरकारी बैंक में पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरकर जमा करना होता है, जबकि फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड की कॉपी लगाई जाती है। इसे भी पढ़ें – घर में कितना रख सकते हैं कैश, जानें इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी नियम
आपको बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, जिसके बाद बैंक कर्मचारी आवेदन द्वारा दी गई जानकारी की जांच करते हैं। ऐसे में अगर आवेदक द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल ठीक होती है, तो उसके लोन को अप्रूव हो जाता है और कुछ समय बाद उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
पीएम स्वनिधि लोन लेने के अन्य फायदे
ऐसा नहीं है कि आप इस योजना के तहत सिर्फ एक बार ही लोन ले सकते हैं, बल्कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत ग्राहक को दोबारा भी लोन मिल सकता है। हालांकि इसके लिए ग्राहक को पहला लोन तय समय पर चुकना होगा, जिसके बाद सब्सिडी के रूप में उस व्यक्ति को सरकार की तरफ से दोगुना राशि पर लोन दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Aadhar Card Franchise : फ्री में शुरू करें आधार कार्ड से जुड़ा ये बिजनेस, हर महीने कमाएंगे मोटी रकम