Homeबिज़नेसBusiness Idea : सरकार से लोन लेकर शुरू करें ब्यूटी पार्लर का...

Business Idea : सरकार से लोन लेकर शुरू करें ब्यूटी पार्लर का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपए कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea : आज के दौर में शादी से लेकर छोटे फंक्शन में शामिल होने के लिए महिलाएँ ब्यूटी पार्लर जाती हैं, जबकि रोजमर्रा की जिंदगी में भी कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि शहरों के अलावा छोटे गाँव और कस्बों में ब्यूटी पार्लर चलाए जाते हैं, जहाँ महिलाओं के साज शृंगार से जुड़े प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं।

ऐसे में अगर आप भी ब्यूटी पार्लर का शुरू करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मुनाफे का बिजनेस साबित हो सकता है। दरअसल भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बाज़ार बहुत बड़ा है, जिसमें साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है और अब पुरुष भी अपने लुक्स को बेहतर बनाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले ध्यान रखें बातें

अगर आप ब्यूटी पार्लर का कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको ग्राहकों पर खास ध्यान देना होगा। जिस एरिया में आप ब्यूटी पार्लर खोल रहे हैं, वहाँ रहने वाले लोगों की जरूरत समझे और फिर उसके हिसाब से अपने सैलून में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ को शुरू करें। इसे भी पढ़ें – महज 10 से 15 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 40 से 50 हजार रुपए की कमाई

ऐसा करने से ग्राहक आपके ब्यूटी पार्लर की तरफ आकर्षित होंगे, क्योंकि उन्हें अपने मन मुताबिक अच्छी सर्विस मिल रही होगी। इसके अलावा आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर भी खास ध्यान देना होगा, ताकि किसी भी प्रोडक्ट से ग्राहक को एलर्जी या स्किन इंफेक्शन न हो।

इसके लिए आप ग्राहक को ब्यूटी सर्विस देने से पहले उसे प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी दे सकते हैं, ताकि अगर उसे किसी चीज या प्रोडक्ट से एलर्जी हो तो वह आपको पहले ही इस बारे में बता दे। ब्यूटी सैलून चलाने के लिए कस्टमर से अच्छा व्यवहार करना बहुत जरूरी होता है, इसलिए आपको ध्यान रखना होगा कि ग्राहक से अच्छी तरह बात की जाए।

ब्यूटी पार्लर शुरू करने का खर्च

ऐसे में अगर आप ब्यूटी पार्लर शुरू करते हैं, तो इस काम के लिए आपको 2 से 3 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा। ब्यूटी पार्लर के लिए एक अच्छी लोकेशन पर दुकान से लेकर मशीन, चेयर, मिरर और फर्नीचर जैसी चीजों की जरूरत पड़ेगी, जबकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खरीददारी पर भी पैसा खर्च करना होगा।

हालांकि अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए इतने पैसे नहीं हैं, तो आप पीएम मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत भारतीय नागरिकों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक लोना दिया जाता है, जिसमें 9 से 12 प्रतिशत का सालाना ब्याज लगाया जाता है।

लेकिन अगर कोई व्यक्ति तय समय पर सरकार को लोन चुका देता है, तो उस स्थिति में ब्याज की दरों में कमी कर दी जाती है। इसके अलावा आपको ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए राज्य सरकार से लाइसेंस लेना होगा, जिसे नगर निगम द्वारा जारी किया जाता है। इसे भी पढ़ें – इस बैंक के साथ घर बैठे शुरु करें बिजनेस, हर महीने होगी 60 से 70 हजार रुपए की कमाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular