Homeबिज़नेसLink PAN Aadhaar: 31 मार्च से पहले Aadhaar और Pan Card से...

Link PAN Aadhaar: 31 मार्च से पहले Aadhaar और Pan Card से जुड़ा ये काम जरूर कर लें पूरा, वरना भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Link PAN Aadhaar: भारत में आधार कार्ड एक बहुत ही अहम दस्तावेज माना जाता है, जिसे बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से लिंक करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आयकर विभाग ने आधार कार्ड के महत्व को समझते हुए उसे पैन कार्ड (Pan Card) से लिंक करने का आदेश जारी किया है, जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।

आयकर विभाग की मानें तो पैन कार्ड को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी है, इसलिए हर व्यक्ति को 31 मार्च 2022 तक इस प्रक्रिया को किसी भी हाल में पूरा करना है। अगर कोई व्यक्ति अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करता है, तो उसे 1 हजार रुपए जुर्माने के रूप में भरने पड़ सकते हैं।

31 मार्च से पहले लिंक करें पैन कार्ड

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का कानून साल 2017 में बनाया गया था, जिसके बाद आयकर विभाग द्वारा नागरिकों से लगातार पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अपील की जा रही है। ऐसे में आयकर विभाग ने पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीक जारी कर दी है, जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति पैन कार्ड को आधार से लिंक करता है तो उसे 1 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।

आयकर विभाग का कहना है कि पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 तय की है, जिसे किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए देश के नागरिकों को अपना पैन कार्ड जल्द से जल्द आधार से लिंक कर लेना चाहिए, ताकि उन्हें भविष्य में आय संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234H के तहत पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है, वहीं धारा 234F के तहत रिर्टन दाखिल करने के लिए भी पैन को आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करता है, तो वह रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएगा, जिसके परिणामस्वरूप उसे 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें – बैंक सम्बंधी धोखाधड़ी से बचने के लिए आज ही लॉक करें अपना आधार नंबर, फॉलो करें ये आसान तरीका

SMS के जरिए आधार से लिंक करें पैन कार्ड

अगर आपने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, तो आप इस काम को घर बैठे SMS के जरिए भी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS पर UIDPAN लिखकर 12 अंकों का आधार नंबर और 10 अंकों का अकाउंट नंबर डालना होगा, जिसे आप 567678 और 56161 नंबर पर भेज सकते हैं। 

ऐसे में आपके द्वारा SMS करने के बाद आयकर विभाग की तरफ से यह पुष्टि की जाएगी कि आपका पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक हो गया है या नहीं। इतना ही नहीं अगर आपका पैन कार्ड पहले से ही आधार नंबर से लिंक होगा, तो इसकी जानकारी भी आपको SMS के जरिए मिल जाएगी। 

वेबसाइट पर भी लिंक कर सकते हैं पैन कार्ड

आप चाहे तो आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर मौजूद ई-फाइलिंग विकल्प का चुनाव करना होगा। इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें यूजर आई डी, पासवर्ड और जन्म तिथि डालकर लॉग इन करना होता है। 

इसके बाद उस पेज पर Profile Settings का विकल्प मौजूद होगा, जिस पर क्लिक करने पर आधार लिंक (Link Aadhaar) का ऑप्शन आ जाता है। ऐसे में जैसे ही आप आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा। इसके बाद पोर्टल पर एक मैसेज के जरिए आपको इसकी सूचना दी जाएगी, जबकि पैन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी SMS के जरिए पैन को आधार से लिंक किए जाने की पुष्टि की जाती है।

हालांकि आयकर विभाग की आधारिकारिक वेबसाइट पर पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए पहले खुद को वहां रजिस्टर करना पड़ता है, ऐसे में अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पैन कार्ड पर मौजूद जानकारी को पोर्टल में भरकर आसानी से रजिस्टेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अगर आपने भी अब तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो इस काम को 31 मार्च 2022 से पहले जरूर पूरा कर लें। 

ये भी पढ़ें – अब पैन कार्ड खोने पर न हों परेशान, मिनटों में डाउनलोड करें ई पैन, जाने क्या है प्रक्रिया

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular