यह तो आप जानते ही होंगे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी किए जाने के बाद विभिन्न बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा (FD Interest Rate Hike) कर दिया है, जिसकी वजह से एफडी में निवेश करने वाले ग्राहकों को मुनाफा कमाने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो गया है।
ऐसे में कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी (Kotak Mahindra Bank FD Interest Rate Hike) की है, जिसकी वजह से कोटक प्राइवेट सेक्टर में एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दने वाला बैंक बन चुका है। ऐसे में आप चाहे तो कोटक महिंद्रा बैंक में फिक्सड डिपॉजिट के जरिए अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
7.5 प्रतिशत तक पहुँची ब्याज दर
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 9 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के बीच कुल तीन बार एफडी की ब्याद दरों में इजाफा (FD Interest Rate Hike) किया है, जबकि नई दरों को तत्कालीन प्रभाव के साथ लागू भी कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में 180 दिन तक की एफडी खुलवाते हैं, तो आपको बैंक की तरफ से 5.75 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाएगा।
वहीं 364 दिन की अवधि वाली एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक 6 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है, जबकि 390 दिन की अवधि वाली एफडी में पैसा निवेश करने पर सालाना 7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
Read Also: ये बैंक एफडी पर दे रहा है 8.50 प्रतिशत का ब्याज, जबकि सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा 7.50 फीसदी इंटरेस्ट