Sunil Grover: कॉमेडी जगत और उसे जुड़े एक्टर्स दर्शकों को हमेशा ही अच्छे से याद रह जाते हैं। इसका कारण सिर्फ उन एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग नहीं बल्कि उनके हँसाने का तरीका और उनके किरदार में उनका रम जाना होता है।आज के समय में लोगों के पास परेशान होने के लिए इतना सब कुछ है कि अगर कोई उन्हें हँसाने की ज़रा-सी भी कोशिश करता है, तो वह हमेशा के लिए उनके दिलों में बस जाता है।
ऐसे ही एक कॉमेडियन और एक्टर हैं ‘सुनील ग्रोवर’ (Sunil Grover)। अपनी कमाल की एक्टिंग और कॉमेडी की वजह से सुनील लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। सुनील की कॉमेडी लोगों के बीच ज्यादा मशहूर हुई ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के ज़रिए। इस शो के ज़रिए सुनील ने दर्शकों को अपने अलग-अलग किरदार से काफी हंसाया और उनका मनोरंजन किया।
कमाल की कॉमेडी से दर्शकों को किया एंटरटेन
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ग्लैमर वर्ल्ड का एक चर्चित नाम हैं। कॉमेडी सीरियल्स से लेकर बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्म तक सुनील ग्रोवर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, सुनील ग्रोवर के उस दौर के बारे में जब वह कॉमेडी टीवी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आते थे और दर्शकों के बीच भी खासे पॉपुलर थे। असल में सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉक्टर ‘मशहूर गुलाटी’ और ‘गुत्थी’ के किरदार में नज़र आते थे। इन किरदारों की बदौलत सुनील ग्रोवर ने घर-घर में काफी पॉपुलैरिटी बटोर ली थी। ये भी पढ़ें – अली असगर ने क्यों छोड़ा था द कपिल शर्मा शो? ‘दादी’ के किरदार से हुए लोकप्रिय, बतायी शो छोड़ने की वजह
एक एपिसोड की कितनी रकम लेते थे सुनील
अब तक तो आपने जाना की सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के ज़रिए दर्शकों का कितना मनोरंजन किया। पर इस मनोरंजन के लिए वे शो में कितनी फीस लेते थे यह जान कर हैरान हो जाएंगे आप। ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रत्येक एपिसोड के लिए सुनील ग्रोवर को एक भारी-भरकम रकम ऑफर की जाती थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील को प्रति एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपए दिए जाते थे।
सुनील ने तोड़ा शो से नाता
यह सभी जानकारियाँ उस वक़्त के लिए मान्य थी जब तक सुनील उस शो का हिस्सा थे। आपको बता दें कि कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने कपिल शर्मा से हुए एक विवाद के बाद साल 2017 में ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कह दिया था। साथ ही कपिल शर्मा से भी दूरी बना ली थी। कुछ ख़बरों की मानें तो एक्टर सलमान खान ने कपिल और सुनील की सुलह करवाने की काफी कोशिशें की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला।
टीवी और ओटीटी पर मचा रहे हैं धूम
द कपिल शर्मा शो को छोड़ने के बाद सुनील (Sunil Grover) रुके नहीं बल्कि अपने एक्टिंग कैरियर में आगे बढ़ते गए। शो छोड़ने के बाद से ही सुनील ग्रोवर को कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। इनमें सलमान खान के साथ की गयी फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के किरदार की काफी तारीफ की गई थी। वहीं, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘तांडव’ में भी सुनील ग्रोवर एक्टर सैफ अली खान के साथ नज़र आ रहे थे। वेबसीरीज ‘तांडव’ को भले ही दर्शकों का उतना अच्छा रेस्पोंस न मिला हो पर सुनील ग्रोवर की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
ये भी पढ़ें – खुला विक्की कैटरीना की शादी के पीछे का राज़, कैटरीना ने विक्की के सामने शादी के लिए रखी थी कुछ शर्ते