Gold-Silver Price Today: मौजूदा समय में सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. 23 जून को फिर से इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. अगर आपने भी सोने- चांदी की खरीदारी करने का मन बनाया है तो यह आपके लिए फायदे की बात साबित हो सकती है.
ये है आज का मौजूदा Gold-Silver Price
मौजूदा समय में सोने की कीमत ₹58000 प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी ₹68000 प्रति किलो से ज्यादा के भाव में बिक रही है. 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58670 प्रति 10 ग्राम है. वही 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत ₹68753 है. अगर गुरुवार की कीमतों से एक बार तुलना की जाए तो गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58864 थी जो आज सुबह ₹58670 पर आ चुका है. वही 23 कैरेट सोने की कीमत ₹53742 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹44003 प्रति 10 ग्राम और 999 प्योरिटी वाले 1 किलो चांदी की कीमत ₹68753 बताई जा रही है.
यही है खरीदारी करने का सही समय
आपको बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार इस तरह सोने चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में आ रहे बदलाव के पीछे एक सबसे बड़ी वजह यह भी है कि इस वक्त शादी विवाह का माहौल ना के बराबर हो रहा है, जिस कारण मार्केट में इसकी डिमांड थोड़ी घटती नजर आ रही है. ऐसे में यह उन लोगों के लिए फायदा है जिनकी कुछ समय बाद शादी होने वाली है, वह जमकर सोने चांदी की खरीदारी कर सकते हैं.
City | 22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम | 24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम |
Delhi/ दिल्ली आज सोने की कीमत | Rs. 54,650 | Rs.59,600 |
Mumbai | Rs. 54,500 | Rs.59,450 |
Kolkata | Rs. 54,500 | Rs.59,450 |
Lucknow | Rs. 54,250 | Rs. 59,170 |