Homeमनोरंजन"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के बापू जी कभी ऐसे आते थे...

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के बापू जी कभी ऐसे आते थे नजर, जानिए कैसे मिला इस धारावाहिक में काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast : यूँ तो टीवी चैनल पर कई सारे धारावाहिक प्रसारित होते हैं। लेकिन इनमें से कुछ धारावाहिक ऐसे होते हैं जो लोगों के जीवन का अटूट हिस्सा बन जाते हैं। इन धारावाहिकों के कलाकारों के साथ और किरदारों के साथ दर्शकों का बहुत गहरा रिश्ता बन जाता है। ऐसा ही एक धारावाहिक है सब टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘।

दोस्तों आपको बता दें कि धारावाहिक Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah साल 2008 से आज तक लगातार प्रसारित होते आ रहा है और यह धारावाहिक हर घर में बेहद लोकप्रिय है। इस धारावाहिक के सभी किरदार दर्शकों के बेहद चाहते हैं। छोटे पर्दे की कई प्रसिद्ध कलाकार इस धारावाहिक पर दिखाई देते हैं। बता दें कि इस धारावाहिक में बापू जी की भूमिका में अभिनेता अमित भट्ट (Amit Bhatt) नजर आते हैं आज हम इनके बारे में ही बात करने वाले हैं।

Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashmah-Amit-Bhatt

कई धारावाहिक में कर चुके हैं काम

धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बापू जी के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता अमित भट्ट (Amit Bhatt) गुजरात के सौराष्ट्र के निवासी हैं। इस धारावाहिक के अतिरिक्त अमित भट्ट और भी कई फेमस टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। इन्होंने चुपके-चुपके, खिचड़ी एवं एफआईआर जैसे अन्य कई कॉमेडी सीरियल्स में काम कर चुके हैं।

बता दें कि धरावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अमित भट्ट के अतिरिक्त दिलीप जोशी (Dilip Joshi) जेठालाल की मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। खबरों के अनुसार जब यह धारावाहिक शुरू होने वाला था तब अभिनेता दिलीप जोशी ने ही बापू जी के किरदार के लिए अमित भट्ट का नाम सुझाया था।

Amit-Bhatt

इसके बाद अमित भट्ट को बिना ऑडीशन लिए इस किरदार के लिए चुन लिया गया था। अमित भट्ट इस धारावाहिक से शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। दर्शकों ने इनके किरदार को भरपूर प्रेम से नवाजा है। दिलिप जोशी और अमित भट्ट की जोड़ी भी बहुत मशहूर है।

उम्र में जेठालाल से छोटे हैं बापू जी

इस धारावाहिक में अमित भट्ट दिलीप जोशी के पिता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं लेकिन असल जीवन में अमित भट्ट दीलिप जोशी से उम्र में छोटे हैं। जी हाँ दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमित भट्ट की उम्र 49 वर्ष है जब कि इस धारावाहिक में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलिप जोशी 53 वर्ष के हैं।

Amit-Bhatt-With-Wife

अमित भट्ट (Amit Bhatt) के निजी जीवन की बात करें तो इन्होंने कृति भट्ट के साथ शादी रचाई है। यह दो जुड़वा बेटों के पिता भी है। यह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular