LIC Jeevan Tarun Policy: भारत में बच्चा पैदा होते ही माता-पिता को उसके भविष्य की चिंता सताने लगती है, जिसके लिए वह बच्चे के नाम पर बचत करना शुरू कर देते हैं। लेकिन बचत करने का मतलब बैंक में पैसे जमा करना बिल्कुल भी नहीं होता है, क्योंकि इससे बच्चे को ज्यादा लाभ नहीं मिलता है।
ऐसे में आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक अनोखी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें न सिर्फ अच्छा रिटर्न मिलता है बल्कि बच्चे का भविष्य भी सुरक्षित हो जाता है। इस सेविंग प्लान को जीवन तरुण (Jeevan Tarun) के नाम से जाना जाता है, जिसके तहत रोजाना 150 रुपए का निवेश करना होता है।
क्या है जीवन तरुण सेविंग प्लान?
एलआईसी ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक नई सेविंग प्लान शुरू किया है, जिसे जीवन तरुण के नाम से जाना जाता है। इस सेविंग प्लान में निवेश करने पर बच्चे को सुरक्षा और सेविंग दोनों का फायदा मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल बच्चा अपनी उच्च शिक्षा और बिजनेस आदि के लिए कर सकता है। इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर खुलवाएं खाता, हर महीने 250 रुपए जमा करके पाए 15 लाख रुपए
इस सेविंग प्लान का फायदा उठाने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिन यानी 3 महीने और अधिकतम उम्र 12 साल तक होनी चाहिए, जिसके नाम पर माता-पिता एक प्लान ले सकते हैं। इस प्लान के तहत सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम भरा जा सकता है, जिसमें अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है।
जीवन तरुण पॉलिसी के अंतर्गत बच्चे की उम्र 20 साल होने तक पैसा जमा किया जा सकता है, जिसके बाद पॉलिसी जुड़े सारे लाभ का फायदा बच्चा 25 साल की उम्र तक उठा सकता है। ऐसे में अगर आप इस पॉलिसी के तहत रोजाना 150 रुपए का निवेश करते हैं, तो आपको सालाना 55 हजार रुपए जमा करने होंगे।
इस तरह लगभग 8 साल तक आप पॉलिसी में 4, 40, 665 रुपए निवेश कर चुके होंगे, जबकि इसके बदले आपको 2, 47, 000 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा 97, 000 रुपए लॉयल्टी बोनस दिया जाता है और इस कुल रकम को मिलाकर जीवन तरुण पॉलिसी के तहत बच्चे को 8 साल में 8, 44, 500 रुपए मिलते हैं।
वहीं अगर कोई व्यक्ति अपने 3 महीने के बच्चे के नाम पर जीवन तरुण पॉलिसी लेता है, तो उसे हर महीने तकरीबन 2, 800 यानी रोज के 100 रुपए निवेश करने होते हैं। ऐसे में जब बच्चे की उम्र 20 साल हो जाती है, तो उसे 15.66 लाख रुपए का फायदा मिलता है। इसे भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से मिलेगा रिटायर लोगों को फायदा, सिर्फ एक बार निवेश से हर महीने मिलेंगे 4,950 रुपए