Electric Scooter: भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से विभिन्न कंपनियाँ ई स्कूटर और ई बाइक लॉन्च कर रही हैं। इस लिस्ट में Kinetic Green Flex का नाम भी शामिल हो चुका है, जो कि एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का वक्त लगता है, जो चार्जिंग पूरी होने के बाद 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 Kwh की बैटरी लगी हुई है, जो 72 kmph की टॉप स्पीड जनरेट करती है।
डबल डिस्क ब्रेक के साथ बेहतरीन सुरक्षा
Kinetic Green Flex में चालक की सुरक्षा का अहम ध्यान रखा गया है, जिसकी वजह से इसमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल डिस्क ब्रेक होने की वजह से उसे कंट्रोल करना आसान होता है, जिसकी वजह से दुर्घटना या एक्सीडेंट के चांस कम हो जाते हैं।
Read Also: बुलेट को सीधे टक्कर देती है बजाज की ये नई बाइक, 350cc पावरफुल इंजन के साथ कई एडवांस फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी कीमत 1, 18, 012 रुपए रखी गई है। फिलहाल इस स्कूटर का एक ही वेरिएंट बाज़ार में उपलब्ध है, वहीं अगर आप चाहे तो Kinetic Green Flex को किस्तों में भी खरीद सकते हैं।
इसके लिए आपको 12, 000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी, जिसके बाद तीन साल के लिए हर महीने 3, 547 रुपए की किस्त भरनी होगी। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को किस्तों में खरीदने पर ग्राहक को 9.7 फीसदी का ब्याज देना होगा, जिसकी वजह से स्कूटर की कुल कीमत में बढ़ोतरी हो जाती है।