Homeटेक & ऑटोKent ने लॉन्च किया गर्मी में ठंडी लगाने वाला गजब का पंखा,...

Kent ने लॉन्च किया गर्मी में ठंडी लगाने वाला गजब का पंखा, सिर्फ 28 प्रतिशत बिजली की खपत में देता है धूआंधार कूलिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

kent ceiling fan: देश के हर हिस्से में भीषड़ गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर पंखों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में हाल ही में Kent के द्वारा कई कमाल के फीचर्स के साथ रिवर्स फैन मार्केट में पेश किए गए हैं। इन पंखों में सेविंग फीचर कूल ब्राइस जैसी आधुनिक तकनीक दी गई है तो चलिए इनके बारे में डिटेल में जान लेते हैं।

ये है खासियत

इन पंखों की खासियत की बात करें तो इनमें बीएलडीसी (BLDC) तकनीक का यूज किया गया है। जिसकी वजह से ये अन्य पंखों की अपेक्षा बहुत कम बिजली की खपत करते हैं। ये पंखें सिर्फ 28 प्रतिशत बिजली की खपत में धूआंधार कूलिंग देने का काम करते हैं। इनमें साइलेंट फीचर दिया गया है, जिससे ये बिलकुल भी शोर नहीं करते हैं। आपके ऊपर पंखा चल रहा होगा लेकिन आपको पता भी नहीं चलेगा कि पंखा चल रहा है।

Read Also: किफायती दाम पर आने वाले ये कूलर ठंडक में AC की वाट लगा देगें, नहीं है ज्यादा तामझाम

वाई-फाई की दी गई है सुविधा

इन पंखों को स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट करके ऑपरेट किया जा सकता है। इनमें बंद करने के लिए औऱ ऑन करने के लिए अलेक्सा और आईओटी जैसी सुविधाएँ दी गई है। कहने का मतलब आप अपने फोन को कोई भी इशारा देंगे और आपका फैन उसी हिसाब से मूव करने लग जाएगा।

इनमें तीन और 4-स्पीड फैन लगाए गए हैं। जो कूलिंग के लिहाज से दमदार काम करते हैं। इन पंखों के सहारे एक मध्यम साइज वाले कमरे में हर तरफ कूलिंग पहुँचती है।

दिया गया है रिवर्स फंक्शन

कैंट के इन लेटेस्ट पंखों में आधुनिक रिवर्स फंक्शन प्रदान किया गया है। जिसकी वजह से ये हर दिशाओं में कूलिंग फेंकने का काम करता है। साथ ही खास बात है कि ये पंखा गर्मी के सीजन में ठंडी हवा देता है, जबकि सर्दियों के सीजन में ये गर्म हवा देने में कारगर साबित होगा।

इनका लुक देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है। इन्हें घर में लगाते ही घर की रौनक दोगुनी हो जाती है। इस तरह के पंखे बाज़ार में फिलहाल तो किसी ब्रांड के दिखाई नहीं देते हैं।

Read Also: इशारों पर चलते हैं ये सीलिंग फैन, कूलिंग के मामले में कोई नहीं टिकता सामने, देखें अपने लिए बेस्ट

कीमत और उपलब्धता

इनकी कीमत की बात करें तो इन्हें 6,999 रुपये की शुरूआती कीमत से लेकर 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर मौजूद हैं। साथ ही कंपनी के सभी एप्लायंस स्टोर्स पर भी इनकी उपलब्धता है। इन पर कुछ ऑफर्स भी फिलहाल चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular