Kawasaki Bikes : जापानी ऑटोमोटिव कंपनी ‘कावासाकी इंडिया’ ने हाल ही में अपनी दो प्रीमियम बाइक्स Kawasaki KX65 और Kawasaki KX112 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। ये दोनों ही हाई परफॉर्मेंस (ऑफ रोडिंग) बाइक हैं और इन्हें ट्रैक पर उच्च गति और प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
KX65 के फीचर्स
अब तक की सभी कावासाकी बाइक्स में KX65 सबसे छोटी है जिसका वजन मात्र 60 किलोग्राम है। इसमें 64cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। साथ हीं, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3,12,000 रुपये है।
KX112 के फीचर्स
कावासाकी KX112 को मध्य-स्तरीय ऑफ-रोड कैटेगरी के लिए डिजाइन किया गया है। यह 112cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन है। इसमें अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स हैं। KX112 की कीमत एक्स शोरूम में 4,87,800 रुपये है।
KX65 और KX112 दोनों ही बाइक्स में नए डिज़ाइन के हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और रियर-व्यू मिरर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी सीट को इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है जिससे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं। बाइक में लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, अपस्वेप्ट टेल पैनल, मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल और ट्यूब-टाइप टायर्स मिलते हैं। ये दोनों ही ऑफ रोडिंग बाइक्स हैं लेकिन इसका इस्तेमाल नॉर्मल सड़क पर भी किया जा सकता है।
Read Also: फुल चार्ज होने पर 115 KM दौड़ता है ये Ather Energy 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, 3 अगस्त को होगा लॉन्च