Homeटेक & ऑटोबेड एरिया को ठंडा करने के लिए मार्केट में लॉन्च हुआ Bed...

बेड एरिया को ठंडा करने के लिए मार्केट में लॉन्च हुआ Bed Air Conditioner, जानें कीमत और खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bed Air Conditioner : एयर कंडीशनर गर्मी के दिनों में कमरे का तापमान कम करने और उसे ठंडा व सुखद बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह thermodynamic process पर काम करता है। कमरे की गर्म हवा बाहर निकालकर ठंडा बनाए रखता है। यह तो हुई कमरा या हॉल एरिया में लगने वाले विंडो या स्प्लिट एसी की बात। अब अगर हम आपको बताएं कि बेड एरिया के लिए भी बाज़ार में एसी उपलब्ध है तो क्या आप विश्वास करेंगे??

बेड एयर कंडीशनर (Bed Air Conditioner)

जी हां, वास्तविकता में बेड एरिया को ठंडा रखने के लिए एक खास एयर कंडीशनर तैयार किया गया है। चूंकि इसका उद्देश्य बिस्तर क्षेत्र को ठंडा रखना है, इसलिए इसे बेड एयर कंडीशनर (Bed Air Conditioner) कहा जाता है। इस एयर कंडीशनर को एक ट्राइपॉड पर आप घर के किसी भी भाग में फिट कर सकते हैं। इसके साथ एक कैनोपी मिलती है जो आपके बेड के चारों ओर फिट हो जाती है, जिसे आप अपनी सहूलियत अनुसार बिस्तर पर कभी लगा या हटा सकते हैं। सही कूलिंग के लिए आप इसे एडजस्ट भी कर सकते हैं।

बेड एयर कंडीशनर में लगी कैनोपी का क्या है इस्तेमाल

इस एयर कंडीशनर बेड में ठंडक को रोकने के लिए एक विशेष कैनोपी का इस्तेमाल किया गया है। जब एयर कंडीशनर चालू होता है, कैनोपी AC के साथ अटैच हो जाती है और ठंडक को बाहर निकलने से रोकती है। कैनोपी में फंसी हुई ठंडक से बिस्तर पर लेटे या सो रहे व्यक्ति को गर्मी के मौसम में भी ठंडा महसूस होता है। यह AC कुछ ही समय में बिस्तर एरिया को एकदम ठंडा कर देता है।

बेड एयर कंडीशनर की कीमत

ऑनलाइन मार्केट में बेड एयर कंडीशनर की कीमत ₹17,000 से शुरू होती है और यह कीमत तकरीबन ₹30,000 तक जा सकती है। इसकी मांग समय के साथ तेजी से बढ़ रही है और गर्मियों के सीजन में इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

Read Also: सोलर पैनल और ट्यूलिप टरबाइन को लेकर है कंफ्यूजन, जानें कौन करता है ज्यादा बिजली का उत्पादन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular