KBC 14 updates in Hindi : टेलीविजन पर कई प्रकार के डेली सोप और रियलिटी शोज़ प्रसारित किए जाते हैं, जिसमें से कौन बनेगा करोड़पति एक बहुत ही प्रसिद्ध शो है। इस शो की कामयाबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति का 14वां (Kaun Banega Crorepati 14) सीजन शुरू हुआ है, जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
इस शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों से सवाल किए जाते हैं, जिसके बदले उन्हें एक निश्चित धनराशि अदा की जाती है। ऐसे में बीते एपिसोड में एक दृष्टिहीन लड़की ने कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया था, जिसमें उसने 50 लाख रुपए के प्रश्न पर गेम क्विट कर दिया था और 25 लाख रुपए की धनराशि जीतकर घर ले गई।
आखिर क्या था 50 लाख रुपए का सवाल?
गुजरात के सूरज जिले में रहने वाली अनेरी आर्य दृष्टिहीन प्रतियोगी के रूप में कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनी थी, जो पेशे से एक प्रोफेसर हैं। अनेरी ने अपने ज्ञान के दम पर कठिन प्रश्नों का उत्तर दिया और 25 लाख रुपए जीतने में कामयाब रही, हालांकि अगर अनेरी अगले प्रश्न पर नहीं अटकती तो वह 50 लाख रुपए की धनराशि जीत कर घर ले जा सकती थी। इसे भी पढ़ें – 40 हजार रुपए के आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, 10 हजार रुपए जीतकर लौटा घर, यह था सवाल
दरअसल 50 लाख रुपए के प्रश्न के रूप में अनेरी से यह पूछा गया था कि इनमें से किस रसायन का नाम हमारे सौर मंडल में पाए जाने वाले खगोलीय पिंड से नहीं मिलता है, जिसके लिए चार ऑप्शन दिए गए थे। इन ऑप्शन में पहला-सीरियम, दूसरा-पैलेडियम, तीसरा-नायोबियम और चौथा-टेलूरियम था।
इस प्रश्न का सही जवाब था ऑप्शन तीन-नायोबियम, लेकिन अनेरी इस सवाल के जवाब को लेकर कंफ्यूजन में थी, जबकि उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची ती। ऐसे में अनेरी ने प्रश्न का गलत जवाब देने के बजाय गेम को क्विट करने का फैसला किया, जिसके बाद वह 25 लाख रुपए की रकम जीतकर घर वापस लौट गई।
एक दृष्टिहीन प्रोफेसर होने के नाते अनेरी ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से अपना लाइफ एक्सपीरियंस शेयर किया था, जबकि उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बिग बी की फिल्म ब्लैक काफी ज्यादा पसंद है। अनेरी इस फिल्म से खुद को प्रेरित करती है, जबकि बिग बी को अपना मेंटोर मानती हैं।