Jio Paytm News: अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) ने पेटीएम वॉलेट को खरीदने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। जेएफएसएल ने सोमवार देर रात नियामकीय फाइलिंग में कहा कि, “हम स्पष्ट करते हैं कि यह खबर अटकलों पर आधारित है और हम इस संबंध में कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं।” स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने जेएफएसएल से एनबीएफसी द्वारा वन97 (पेटीएम की मूल कंपनी) से वॉलेट बिजनेस खरीदने की बातचीत को लेकर चल रही खबरों पर स्पष्टीकरण मांगा था।
बता दें कि हाल ही में आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर ग्राहक खातों में जमा या क्रेडिट स्वीकार करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है। आरबीआई की इस कार्रवाई से पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस पर संकट बढ़ गया है। कंपनी का शेयर लगातार तीन कारोबारी दिनों से लोअर सर्किट में है।
इसी बीच, अचानक सोमवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेजी देखी गई। जियो के शेयरों में अचानक उछाल की वजह एक खबर थी, जिसमें कहा गया था कि पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस अपना वॉलेट बिजनेस बेचने के लिए मुकेश अंबानी से बात कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा एचडीएफसी बैंक के साथ भी बातचीत चल रही है। इस खबर के बाद सोमवार को एनएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 15.21% बढ़कर 292.40 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह 295.70 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी पहुंच गया।
दूसरी ओर, पेटीएम के शेयर लगातार तीन कारोबारी दिनों में 42 प्रतिशत से अधिक गिर गए हैं। इससे इसके बाजार मूल्य यानी निवेशकों को 20,471.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सोमवार को सेबी ने कंपनी की सर्किट सीमा 20 से घटाकर 10 प्रतिशत कर दी थी। उल्लेखनीय है कि पेटीएम का आईपीओ लिस्टिंग नवंबर 2021 में हुई थी। उस समय पेटीएम का शेयर मूल्य 2150 रुपये था। यह सोमवार को 438 रुपये पर बंद हुआ। अब तक इसे 72 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है।