भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए हमेशा अच्छे और सस्ते ऑफर्स लेकर आती है, ताकि आम नागरिक भी उन सेवाओं का आनंद उठा सके। ऐसे में जियो ने हाल ही में 5जी स्मार्ट फोन लॉन्च करने का ऐलान किया था, जिसे जियो-जियो फोन 5जी के नाम से जाना जाएगा।
वैसे तो कंपनी जुलाई 2022 में ही 5जी फोन को बाज़ार में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन फिर कुछ दिक्कतों की वजह से इस स्मार्ट फोन की लॉन्च डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। अब उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2023 की शुरुआत में जियो 5जी फोन मार्केट में आ सकता है, जिसमें कम दाम में बहुत ही कमाल के फीचर्स होंगे।
कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स
खबरों की मानें तो जियो 5जी फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद होगा। इसके अलावा जियो 5जी स्मार्ट फोन में Android 12 रिलेटेड सिस्टम हो सकता है, जिसमें PragatiOS वर्जन शामिल है। Read Also: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M04, धांसू बैटरी और बेहतरीन कैमरा के साथ कीमत बेहद कम
इस स्मार्ट फोन में 5, 000 mAh की दमदार बैटकरी भी मिलती है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसके अलावा जियो 5जी फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट है, जबकि इसमें 4 GB रैम और 64 GB इंटरलनल स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध है।
अन्य स्मार्ट फोन्स की तरह जियो 5जी फोन में भी बैक और फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमला मौजूद है। इस स्मार्ट फोन में 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी होगी, जिसकी वजह से ग्राहक हाई स्पीड 5जी इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकता है जबकि इस फोन की कीमत 5 से 8 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
Read Also: भारत में धमाल मचाने के लिए आ रहा है Samsung Galaxy A54 5G, स्टाइलिश डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स