अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी जीप अपनी पॉपुलर SUV कंपास को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में अगले साल यानी 2025 में पेश करने का ऐलान किया है। जबकि, इसकी लॉन्चिंग 2026 में होगी।
कंपनी ने इस कार के लिए नया STLA प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इस कार में 98kWh की बैटरी पैक दी जाएगी। इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप भी होगा। ये बैटरी पैक इतना दमदार होगा कि सिंगल चार्ज पर इससे 500 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकेगा। वहीं, फास्ट चार्जर की मदद से ये 30 मिनट में ही 80% तक चार्ज हो जाएगी।
कंपनी ने कार के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए हैं। इस कार की छत, फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप सराउंड, स्किड प्लेट्स और बूट-लिड पर ब्लैक फिनिश मिलेगी। इसमें क्लोज्ड ग्रिल और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स दिए जाएंगे। बैक साइड पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और विंडो वाइपर मिलेंगे। कार के कॉर्नर पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर 18-इंच के एलॉय व्हील्स मिलेंगे।
फीचर्स की बात करें तो इस कार में वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन कंसोल मिलेगा। इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट वॉयस कमांड, नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो AC, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, ADAS टेक्नोलॉजी और पैनिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 25 लाख रुपये रखी है।
Read Also: मारुति सुजुकी ला रही है 2 नई 7-सीटर कारें, पढ़ें डिटेल्स