Homeस्पोर्ट्समैदान में नहीं थम रहा है यशस्वी जायसवाल का बल्ला, IPL में...

मैदान में नहीं थम रहा है यशस्वी जायसवाल का बल्ला, IPL में खिलाड़ी ने तोड़ डाला 15 साल पुराना रिकॉर्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Yashasvi Jaiswal: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।

तो वही जवाब में उतरी राजस्थान की टीम ने न सिर्फ इस मुकाबले में जीत को हासिल किया। बल्कि टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल में 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। टीम के सलामी बाएँ हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक बार फिर से धुआंधार पारी खेली और टीम के लिए अर्धशतक लगाया।

Read Also: ‘मान गए भाई आपको’, विराट कोहली की विस्फोटक शतकीय पारी के मुरीद हुए सूर्या, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लुटाया प्यार

इसी के साथ यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ कर इतिहास रच दिया। बता दें कि यशस्वी जयसवाल आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं।

आईपीएल 2023 में यशस्वी का प्रदर्शन

बात अगर राजस्थान (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आईपीएल प्रदर्शन की करें तो यशस्वी ने आईपीएल में अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 48 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular