Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 के सुपर संडे में दो बड़े मुकाबले खेले गए। जहाँ दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच में भिड़ंत देखने को मिली। तो वही सीएसके ने पंजाब को हार का स्वाद चखा है। जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच में देखने को मिला।
जिसे मुंबई की टीम ने जीतकर रोहित शर्मा को उनके जन्मदिन का तोहफा दिया तो वही इन दोनों बड़े मुकाबलों के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस और ज्यादा दिलचस्प हो गई है।
चेन्नई बनाम पंजाब के मैच के बाद पर्पल कैप में हुआ बदलाव
रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला सीएसके बनाम पंजाब के बीच में देखने को मिला। जहाँ सीएसके ने निर्धारित ओवर खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए तो वहीं पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।
लेकिन इन सबके बीच में चेन्नई के खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी से न सिर्फ महफिल लूटने का काम किया बल्कि पर्पल कैप की रेस में भी खुद को शामिल कर लिया।
.@ybj_19 dons the @aramco Orange cap at the end of Match 4️⃣2️⃣ of #TATAIPL 2023 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Meanwhile Tushar Deshpande is leading the wicket-tally & is the @aramco Purple Cap holder 👏 pic.twitter.com/tAfTU46wXc
पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदार
- तुषार देशपांडे-17 विकेट
- अर्शदीप सिंह-15 विकेट
- महोम्मद सिराज-14 विकेट
- राशिद खान-14 विकेट
- आर अश्विन-13 विकेट
राजस्थान और मुंबई के मैच के बाद ऑरेंज कैप का समीकरण
आईपीएल का 42 वां मुकाबला राजस्थान बनाम मुंबई के बीच में खेला गया। जिस में राजस्थान ने टॉस जीतकर निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। मुंबई ने स्कोर को चार विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया।
भले ही इस मुकाबले को मुंबई ने जीतकर अपने नाम किया हो लेकिन राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल ने अपनी शानदार पारी के दम पर ऑरेंज कैप की आरसीबी के कप्तान को पछाड़कर खुद को पहले नंबर पर बैठा दिया है।
ऑरेंज कैप में सबसे आगे बल्लेबाज
- यशस्वी जायसवाल-428 रन
- फाफ डु प्लेसिस-422 रन
- डेवोन कॉनवे-414 रन
- ऋतुराज गायकवाड़-354 रन
- शुभमन गिल-317 रन