Homeप्रेरणाबेटे के नाम पर सम्मान पाकर भावुक हो गए Rinku Singh के...

बेटे के नाम पर सम्मान पाकर भावुक हो गए Rinku Singh के पिता, सलेंडर डिलीवरी लेने वाले लोगों ने की मिठाई की मांग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 5 गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाए हैं और इसी की बदौलत आज स्टार बल्लेबाज बन गए हैं। उनके पिता खानचंद उनके इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। लंबे संघर्ष के बाद आज रिंकू एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिल गया है, जिसकी मदद से खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पिता खानचंद सिलेंडरों से भरा टेंपो चलाते हैं। आज बेटे ने उन्हें बहुत ही गर्व महसूस कराया है।

Rinku Singh की सफलता से भावुक हुए पिता

रिंकू की सफलता को देखते हुए आस पड़ोस वालों ने उनके पिता को रोक कर मिठाई मांगना भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, इसके अलावा वे जिस मोहल्ले में टेंपो चलाते थे, वहाँ के लोग एक समय उन्हें जानते तक नहीं थे और आज रुकवा कर बधाई दे रहे हैं।

Read Also: शाहरूख खान भी हुए रिंकू सिंह के दीवाने, मैच जीताने पर दिया शानदार गिफ्ट

इस सम्मान को पाकर वह काफी भावुक हो गए हैं। सिर्फ मोहल्ले में ही नहीं बल्कि अब लोग बधाई देने उनके घर भी आ रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें यह भी कहा कि अब वह टेंपो चलाना छोड़ दें लेकिन खानचंद का कहना है कि उन्होंने टेंपो चला कर ही अब तक अपने परिवार का पेट पाला है। यह काम वह नहीं छोड़ सकते हैं।

Rinku Singh के पिता को मिल रही है बधाईयाँ

न्यूज रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अपने बेटे के उपलब्धि की खुशियाँ मनाने के बाद ठीक उस के दूसरे दिन यानी कि सोमवार से खानचंद अपने काम पर लग गए। सुबह 8: 30 बजे उन्होंने रामघाट रोड स्थित गोविला गैस एजेंसी से टैंपू में गैस सिलेंडर रखा।

इसके बाद अपने कस्टमर्स को गैस बांटने के लिए निकल गए। उनके लिए यह दिन भी हर रोज की तरह ही साधारण दिन था लेकिन अचानक से उन्हें लोगों की आवाज सुनाई दी जिसमें वे रिंकू के पिता कह कर बुला रहे थे और उन्हें बधाइयाँ दे रहे थे।

जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए बनवा रहे हैं हॉस्टल

सेंटर प्वाइंट पहुँचने पर वहाँ के दुकानदारों ने भी उन्हें मिठाई खिलाने को कहा और इसके बाद उन्होंने मिठाई भी खिलाई। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल जैसे इतने बड़े मंच पर पहुँचने के बाद आज रिंकू सिंह उन क्रिकेट खिलाड़ियों के हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं, जो जरूरतमंद हैं।

महुआखेड़ा में एक क्रिकेट मैदान स्थित है, जिसमें क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल बन कर लगभग तैयार है। होने वाले आईपीएल मैच के बाद रिंकू सिंह के द्वारा इसका उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular