IPL 2023, MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं। वैसे-वैसे इस का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है हालांकि मुकाबलों के साथ प्लेऑफ में टॉप 4 टीमों की रेस भी काफी साफ होती हुई दिखाई दे रही है। तो वहीं बीती रात आरसीबी और मुंबई (MI vs RCB) के बीच में मुकाबला हुआ। जिसे मुंबई ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया।
हार के बाद फाफ डू प्लेसिस का बड़ा बयान
मुंबई से मिली करारी शिकस्त के बाद आरसीबी के कप्तान साहब डुप्लेसिस ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, ” मुझे लगता है कि विकेट के संदर्भ में हम कम से कम 20 रन कम थे। वे एक मजबूत पीछा करने वाली टीम हैं और वे गहरी बल्लेबाजी करते हैं।
हम आखिरी पांच ओवरों में पूंजी नहीं लगा पाए, उन पांच ओवरों में रन नहीं मिलने से निराश थे। आपको कहना होगा कि 200 एक अच्छा स्कोर है (खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए) , यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि आप गति को कम करें।
उन्होंने पहले 6 ओवरों की गति को भुनाया। वह (SKY) सर्वश्रेष्ठ में से एक है, जब वह चल रहा होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है। सिराज आईपीएल के पहले हाफ में शानदार रहे हैं।
वह वास्तव में लंबे समय तक इससे दूर रहा, लेकिन खिलाड़ी बाहर आने और सकारात्मक रूप से खेलने वाले हैं। टूर्नामेंट के अंत में जब विकेट धीमे होते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है कि आप पहले 6 ओवरों में लगभग 60 रन बना लें। “
मुंबई इंडियंस ने चटाई आरसीबी को धूल
टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत ठीक हुई। मुंबई के खिलाफ कोहली का बल्ला नहीं चला और 1 रन पर विकेट गंवा दिया। वहीं टीम के कप्तान ने एक शानदार पारी खेली और 41 गेंदों में 65 रन बनाए जबकि अनुज रावत ने 6 रन तो वही ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 33 गेंदों पर 68 रन दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर 30 रन केदार ने 10 गेंदों पर 12 रन तो वहीं लेमोर ने एक रन बनाया बात अगर मुंबई के गेंदबाजों की करें तो सबसे ज्यादा 3 विकेट जेसन पॉल बेहरेंडॉर्फ ने लिए।