Homeस्पोर्ट्समुंबई के इस बल्लेबाज ने अपने शॉट से बजाई नई कार की...

मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपने शॉट से बजाई नई कार की बैंड, वायरल हुआ इस नुकसान का वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MI vs RCB, IPL 2023 : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु और मुंबई के बीच टक्कर देखने को मिली। जिसे मुंबई की टीम ने जीत कर अपने नाम किया। मुंबई की जीत के साथ ही टीम को प्लेऑफ मैं जाने में भी काफी फायदा हुआ है साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी टीम ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।

इस बीच मुंबई की जीत लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जहाँ फैंस रोहित के आउट होने पर सवाल उठा रहे हैं तो वही इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा शॉट भी देखने को मिला जिसकी वजह से कार में नुकसान हो गया।

Nehal Wadhera की वजह से कार में पड़ा डेंट

दरअसल मुंबई की टीम मैदान पर थी और पारी का 11 ओवर खेला जा रहा था। इस दौरान नेहल क्रीज पर टिके हुए थे और गेंदबाजी की कमान वानिंदू हसारंगा के हाथों में थी। वानिंदू ने नेहल को गेंद डिलीवर की। उस गेंद पर नेहल ने एक लंबा शॉट खेला और गेंद सीधे बाउंड्री के पास खड़ी कार पर जाकर लगी जिसकी वजह से उस नई कार में डेंट लग गया।

जानिए क्या कहता है आईपीएल का नियम

आईपीएल के नियम के इस लीग के मुख्य स्पॉन्सर टाटा ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था कि कार में अगर किसी भी तरीके से गेंद लगती है तो यह कंपनी 5 लाख का दान देगी। लेकिन अब यह पैसा कर्नाटक में कॉफी के बगीचों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए दान दिए जाएंगे।

जब भरे मैदान में धोनी ने पकड़ें सचिन तेंदुलकर के पैर, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला वीडियो

नेहाल ने खेली टीम के लिए अहम पारी

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज किशन में 42 रन बनाने का काम किया। लेकिन रोहित शर्मा एक बार फिर से मैदान पर शांत दिखाई दिए इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 बनाए तो वही नेहल ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली। अगर बात आरसीबी की तरफ से गेंदबाजों की करें तो वानिंदू हसारंगा और विजय कुमार ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular