IPL 2023, LSG Vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात 63 वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट और मुंबई इंडियंस के बीच (LSG Vs MI) में हुआ। हालांकि दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मैच लखनऊ के अरुण जेटली स्टेडियम में देखने को मिला।
जो अपने ही घर में टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से करारी शिकस्त दी। हालांकि टीम की जीत के लिए मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और मुकाबले के बाद बड़ा बयान भी दिया क्या कहा है आइए जानते हैं।
मोहसिन खान ने दिया बड़ा बयान
योजना उस पर अमल करने की थी जो मैंने अभ्यास में किया और मैंने अमल किया। यहाँ तक कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने भी उन्हें यही बताया। रन-अप वही है, आखिरी ओवर में इसे नहीं बदला। मैं अपने आप को शांत करने की कोशिश कर रहा था, स्कोरबोर्ड को नहीं देखा और 6 गेंदें अच्छी तरह फेंकी।
चूंकि विकेट ग्रिप कर रहा था, मैंने धीमी गेंद की कोशिश की, लेकिन मैंने उनमें से दो फेंकी और फिर यॉर्कर में बदली और यह रिवर्स भी हो रही थी। मेरे लिए मुश्किल समय था क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा था। मेरे पिता को कल आईसीयू से छुट्टी मिल गई और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए यह किया, वह देख रहे होंगे।
मैं टीम और सहयोगी स्टाफ, गौतम [गंभीर] सर, विजय [दहिया] सर का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे यह गेम खेला, भले ही मैंने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
Read Also: ऋषभ पंत के बाद अब टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हुआ वैसाखी के सहारे चलने पर मजबूर, वायरल हुई तस्वीर
पिछले साल ही हुई थी खिलाड़ी की सर्जरी
जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के खेलने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) की पिछले साल ही बाएँ हाथ से जमे हुए खून को निकालने के लिए सर्जरी की गई थी। जिसके चलते वह आईपीएल के पिछले सीजन में आधे मुकाबले निकलने के बाद ही टीम के साथ जुड़ पाए थे। उन्होंने मुंबई के खिलाफ जीत के बाद अपनी आपबीती बताते हुए कहा था कि…. ”जब मुझे कंधे की इंजरी हुई तो डॉक्टर ने कहा था कि अगर एक महीना लेट हो जाते तो तुम्हारा हाथ काटना पड़ जाता”
लखनऊ ने जीता मुकाबला
टॉस हारकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने लखनऊ की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर टोटल 21 रन बनाएँ। मध्यक्रम के बल्लेबाज अपना खाता भी खोलने में नाकामयाब रहे। कप्तान Rohit Sharma ने 49 रन बनाएँ।
मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए लखनऊ की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। खिलाड़ी ने 47 गेंदों में 89 रन बनाने का काम किया। वही निकोलस पूरन 8 रनों पर नाबाद रहे।