Homeस्पोर्ट्सआखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने वाले मोहसिन खान ने ICU...

आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने वाले मोहसिन खान ने ICU में भर्ती पिता को दिया जीत का श्रेय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, LSG Vs MI:  लखनऊ के श्री अटल बिहारी बाजपेई में इंडियन प्रीमियर लीग का 63 वां मुकाबला देखने को मिला। जहाँ लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच (LSG Vs MI) में जोरदार टक्कर हुई कुणाल पांड्या (Kunal Pandya) की कप्तानी से सजी लखनऊ को 5 रनों के साथ जीत नसीब हुई।

लखनऊ की जीत के लिए मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने एक बड़ी भूमिका निभाई। जिसके लिए खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बात का खुलासा किया जो किसी को भी नहीं पता थी।

मोहसिन खान ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ के लिए जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले मोहसिन खान ने आखरी ओवर में टीम को जीत दिलाने का काम किया। मुंबई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित ओवर खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।

जिसके जवाब में मुंबई की टीम महज 172 रन बनाने में कामयाब हुई। मुंबई की टीम को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। लेकिन मैदान पर आए मोहसिन न केवल 5 रन ही मुंबई को दिए।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल इस जीत के बाद लखनऊ की टीम की तरफ से ट्विटर पर एक पोस्ट को शेयर किया गया। जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी और बताया कि आज का मुकाबला प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहसिन खान ने अपने पिता को समर्पित किया है। क्योंकि उनके पिता कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और कल ही घर लौट कर अपने वापस आए हैं।

Read Also: तुम्हारा हाथ काटना पड़ेगा… लखनऊ की जीत के बाद मोहसिन खान ने किया बड़ा खुलासा, कहीं ये बड़ी बात

टीम की जीत में निभाई बड़ी भूमिका

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 59 रन बनाए तो वही रोहित शर्मा 37 रन बनाने में कामयाब हुए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 7 रन तो वही नेहाल ने 16 रन बनाए।

जबकि विष्णु विनोद 2 रन टिम डेविड ने नाबाद 32 रन बनाए। बात अगर लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी की करें तो सबसे ज्यादा विकेट यश ठाकुर और रवि विश्नोई ने लिए जबकि आखिरी और महत्त्वपूर्ण विकेट मोहसिन खान ने लिया।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular