Homeस्पोर्ट्सCSK से मुकाबला हारने के बाद भी नहीं दिखा हार्दिक के चेहरे...

CSK से मुकाबला हारने के बाद भी नहीं दिखा हार्दिक के चेहरे पर गम, मैदान पर बेशर्मी के साथ खिल-खिलाते हुए आएं नजर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Hardik Pandya: बीती रात आईपीएल में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। जहाँ सीएसके और गत वर्ष की विजेता गुजरात के बीच (CSK Vs GT) एक जोरदार टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर हार्दिक ने पहले चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर बुलाया तो वहीं चेन्नई की टीम ने निर्धारित ओवरों में 172 रन बनाए।

जवाब में गुजरात की टीम महज 157 रनों पर ही ढेर हो गई जिसके साथ ही सीएसके फाइनल में प्रवेश कर लिया। वही सीएसके से करारी शिकस्त के बाद भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान में बेशर्मी के साथ हंसते हुए नजर आए।

हारने के बाद भी खिलखिला रहे थे हार्दिक पांड्या

दरअसल चेन्नई सुपर किंग (CSK) से अपना पहला मुकाबला हारने के बावजूद भी गुजरात के कप्तान (Hardik Pandya) मैदान पर काफी खुश दिखाई दिए। इतना ही नहीं वह चेन्नई के खिलाड़ियों के साथ भी काफी हंस-हंसकर बातें कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने बहुत ही खुश होकर धोनी (MS Dhoni) को उनके मुकाबले जीतने की बधाई भी दी और साथ ही चेन्नई की जीत पर काफी खुशी भी जाहिर की।

Read Also: धोनी और जडेजा की लड़ाई में कूदी पत्नी रिवाबा, सोशल मीडिया पर लिखा कुछ ऐसा जिसको देख मचा बवाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने दी गुजरात को करारी शिकस्त

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 52 बनाए तो वहीं कप्तान हार्दिक आठ शनाका ने 17 रन डेविड मिलर ने 4 रन विजय शंकर ने 14 रन जबकि राहुल तेवतिया ने 3 रन ही राशिद खान ने 30 रनों का योगदान दिया।

नूर अहमद 7 रनों पर नाबाद रहे जबकि मोहम्मद शमी ने 5 रन बनाए बात अगर सीएसके की तरफ से गेंदबाजों में दीपक चाहर दो विकेट महेश दो विकेट जडेजा 2 विकेट मथीशा पथिराना 2 विकेट लिए जबकि तुषार को 1 विकेट हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular