Homeस्पोर्ट्सप्ले ऑफ की रेस से RCB के बाहर होने पर फूटा फाफ...

प्ले ऑफ की रेस से RCB के बाहर होने पर फूटा फाफ डुप्लेसिस का गुस्सा, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, RCB Vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का 70 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात के बीच (RCB Vs GT) में खेला गया। दोनों टीमों के बीच में मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ।

जहाँ गुजरात (GT) ने टॉस जीतकर पहले बेंगलुरु (RCB) को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसके साथ ही आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम ने इसको को आसानी से हासिल कर लिया।

फाफ डु प्लेसिस ने दिया बयान

मुकाबले में मिली हार और प्लेऑफ की लिस्ट से बाहर होने के बाद आरसीबी के कप्तान फफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) काफी ज्यादा निराश नजर आए उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान देते हुए कहा कि…

“बहुत निराशजनक। हमने आज रात वास्तव में एक मजबूत टीम खेली, शुभमन का एक अद्भुत शतक। दूसरी पारी में यह वास्तव में गीला था। पहली पारी में भी गेंद गीली थी, लेकिन दूसरी पारी में ज्यादा ग्रिप नहीं थी और हमें दूसरी पारी में कई बार गेंद बदलनी पड़ी। विराट ने हमें मौका देने के लिए एक अविश्वसनीय पारी खेली और सोचा कि यह एक अच्छा स्कोर है,

लेकिन शुभमन ने खेल को हमसे दूर ले जाने के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेला। बल्लेबाजी के नजरिए से, शीर्ष 4 ने वास्तव में अच्छा योगदान दिया। हमने पूरे सत्र में लगातार मध्य क्रम से कुछ रन गंवाए, खासकर पारी के अंत में और बीच के ओवरों में भी शायद उतने विकेट नहीं मिले जितने हम चाहते। उन्होंने (कोहली) पूरे सत्र में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली और एक साझेदारी के रूप में संभवत: एक भी ऐसा मैच नहीं हुआ

जहाँ हमारे पास सलामी जोड़ी के रूप में 40 से कम कुछ भी हो। हमें फिनिशिंग गेम में सुधार करने की जरूरत है, विशेषकर बैकएंड में। पिछले साल डीके के पास एक बैंगनी पैच था और बाएँ, दाएँ और केंद्र के खेल को खत्म कर रहा था, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं होना था और यदि आप उन टीमों को देखते हैं जो सफल होती हैं तो उनके पास पांच पर छह शायद छह और सात पर कुछ अच्छे हिटर होते हैं। “

Read Also: खुल गयी बात ! इस वजह से निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर रहे है धोनी, माइक हसी ने किया बड़ा खुलासा

बेंगलुरु को घर में ही मिली करारी हार

टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB) की शुरुआत काफी ठीक-ठाक हुई थी। टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबद 101 रन बनाए तो वहीं कप्तान (Faf du Plessis) ने 28 रनों का योगदान दिया।

जबकि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 5 गेंदों में 11 रन तो वही ब्रेसवेल ने 26 रनों का योगदान दिया। दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे। जबकि अनुज रावत (Anuj Rawat) ने 23 रनों की पारी खेली गुजरात (GT) की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नूर अहमद (Noor Ahmad) ने लिए।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular