Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana: भारत में दिन ब दिन महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से विभिन्न राज्यों में गैस और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1, 100 रुपए से ज्यादा है।
ऐसे में अगर आप भी रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान हो चुके हैं और राहत पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, तो आप एक खास स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम के जरिए आपको गैस सिलेंडर के 1100 से नहीं बल्कि सिर्फ 500 से 600 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
बढ़ी हुई रसोई गैस कीमतों से मिलेगी राहत
रसोई गैस कीमत से राहत देने वाली यह स्कीम राजस्थान में शुरू की गई है, जिसका नाम इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत आम नागरिकों को गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी छूट दी जाएगी, जिसके तहत एक सिलेंडर की कीमत सिर्फ 500 रुपए रखी गई है।
हालांकि इस योजना का फायदा उठाने के लिए ग्राहक के पास बीपीएल कार्ड का होना जरूरी है, जबकि उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन होना चाहिए। अगर ग्राहक यह दोनों शर्तें पूरी करने में कामयाब रहता है, तो उसे हर महीने 1, 100 रुपए का सिलेंडर 500 रुपए की कीमत पर मिलेगा।
आपको बता दें कि राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें कांग्रेस सरकार अपना पूरा जोर आजमा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम आदमी के वोट प्राप्त करने के लिए रसोई गैस की कीमतों को घटाने का ऐलान किया है, जिसके तहत हर ग्राहक को साल में 12 सिलेंडर 500 रुपए की कीमत पर मुहैया करवाए जाएंगे।