Homeबिज़नेस31 मई तक बैंक अकाउंट में जरूर रखें 20 रुपए, होगा 2...

31 मई तक बैंक अकाउंट में जरूर रखें 20 रुपए, होगा 2 लाख रूपये का फायदा, जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PMSBY Yojana: भारत सरकार समय-समय पर आम नागरिकों की सुविधा के लिए योजनाएँ लागू करती है, जिसके तहत बैंक और रसोई गैस समेत कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरुआत की थी, जिसके तहत ग्राहक को बीमा कवर मिलता है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक में अकाउंट खुलवाना होता है, जिसमें 20 रुपए जमा होना अनिवार्य है। ऐसे में 20 रुपए के बदले खाताधारक को 2 लाख रुपए तक बीमा दिया जाता है, जिसमें आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता पर कवर मिलता है।

20 रुपए के बदले 2 लाख रुपए का बीमा

अगर आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपके अकाउंट से सालाना 20 रुपए की धनराशि ऑटोमेटिक कट हो जाती है। इस 20 रुपए के सालाना निवेश से खाताधारक को 2 लाख रुपए का फायदा होता है, क्योंकि उसे दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख रुपए का बीमार कवर दिया जाता है।

Read Also: बैंक में लॉकर लेने से पहले जान लीजिए ये 5 नियम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

इस बीमा योजना के तहत 18 से 70 साल के व्यक्ति को कवर का पात्र माना जाता है, जिसके तहत बैंक या फिर डाकघर में बचत खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत अगर किसी बीमा धारक की दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा।

इसी प्रकार अगर दुर्घटना में पीड़ित शारीरिक रूप से पूरी तरह विकलांग हो जाता है, तो भी उसे 2 लाख रुपए का बीमा दिया जाता है। वहीं आंशिक विकलांगता की स्थिति में पीड़ित को 1 लाख रुपए दिए जाते हैं, जिससे इलाज और दवाईयों का खर्च निकाला जा सकता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाता खुलवाने के आप बैंक या डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं, इसके अलावा बैंक शाखा में जाकर भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत खातेदार के अकाउंट से हर साल मई महीने में 20 रुपए ऑटोमेटिक कट जाते हैं, इसलिए आपके अकाउंट में 20 रुपए की धनराशि होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular