Multibagger Stock: आज के दौर ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं, जिसमें मुनाफा कमाने का चांस बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons LTD) के शेयर निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं, जिसके तहत निवेशकों को पिछले 3 सालों में शानदार रिटर्न मिला है।
जून 2020 में जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 13.13 रुपए थी, जो 21 जून 2023 में बढ़कर 161.50 रुपए हो गई है। ऐसे में इस कंपनी के शेयर्स पर पैसा लगाने वाले निवेशकों को सीधा-सीधा 1130 प्रतिशत का रिटर्न मिला है, जिसके तहत अगर निवेशक ने 1 लाख रुपए की रकम इंवेस्ट की होगी तो वह आज की तारीख में बढ़कर 12.30 लाख रुपए हो गए हैं।
जुपिटर वैगन्स के शेयर 5, 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज के साथ अच्छा कारोबार कर रहे हैं, जिसमें पैसा लगवाने वाले निवेशकों को खूब फायदा हो रहा है। इस फर्म ने मार्च 2023 में 184.18 प्रतिशत का लाभ कमाया था, जिससे कंपनी को कुल 39.21 करोड़ रुपए का फायदा मिला था।
वहीं मार्च 2022 में इस कंपनी को 14 कोरड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था, जिससे यह साफ पता चलता है कि जुपिटर वैगन्स के तारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते हैं, तो जुपिटर वैगन्स के शेयर पर पैसा लगाकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
नोट-Awasomegyan किसी भी शेयर को खरीदने या फिर उसमें पैसा लगाने को बढ़ावा नहीं देता है, पाठक अपनी सूझबूझ और शेयर मार्केट की समझ से बाज़ार में पैसा लग सकते हैं।