T20 World Cup 2022 : क्रिकेट जगत में सबसे रोमांचक मैच हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच होता है, जिसे लेकर दोनों देशों के ही नहीं बल्कि विश्व के ज्यादातर क्रिकेटर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान का खेल के मैदान में कई बार आमना सामना हुआ है, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप मैच भी शामिल हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी-20 वर्ल्ड के अब तक मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान में से कौन-सी टीम किसके ऊपर भारी पड़ी है। अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमों कुल 7 बार आमना सामना हो चुका है, जिसके नतीजे भी काफी रोमांचक रहे हैं।
2007 का टी-20 वर्ल्ड कप मैच
साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच दो बार मुकाबला हुआ था, जिसमें पहला मुकाबला डरबन में खेला गया था। इस पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 के फासले से हरा दिया था, जबकि दूसरे मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हरा दिया था।
2012 का टी-20 वर्ल्ड कप मैच
इसके बाद साल 2012 में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने अपनी जीत का रिकॉर्ड कायम रखा और पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया था।
2014 का टी-20 वर्ल्ड कप मैच
साल 2014 का टी-20 मैच ढाका में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय टीम ने उस लक्ष्य का पूरा करते हुए पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया था।
2016 टी-20 वर्ल्ड कप
साल 2016 में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप मैच का आयोजन भारत में किया गया था, जिसमें पाकिस्तान और भारत के मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 119 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच को जीत लिया था।
2020 का टी-20 वर्ल्ड कप
दुबई में साल 2020 में भारत पाकिस्तान के बीच छठा मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे। ऐसे में पाकिस्तान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत को हरा दिया था, जो भारतीय समेत पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के लिए काफी हैरानी भरी बात थी।
इस साल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में टी-20 वर्ल्ड कप मैच का आयोजन किया गया है, जिसमें 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सातवां मुकाबला हुआ है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है, जो भारतीय फैंस के लिए दिवाली का सबसे बड़ी गिफ्ट साबित हुआ है।
इस तरह टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों का कुल 7 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें से भारत ने 6 बार मैच जीता है जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 1 बार भारत को मैच में हराया है।
इसे भी पढ़ें –
T20 World Cup 2022: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के वह 13 फैक्ट जिनको जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान