IAS Tina Dabi Marriage: दोबारा शादी का रिवाज हमारे देश में सुनने में थोड़ा अटपटा सा लगता है। पर कहते है न की इंसान को अपने आप को प्यार के लिए दूसरा मौका भी देना चाहिए। हम अक्सर अपने एक रिश्ते के खराब हो जाने के बाद दूसरे किसी रिश्ते से फिर बंधना नहीं चाहते। कारण रिश्तों के टूटने को लेकर हमारे अंदर का डर।
अपने इस डर पर विजय पा कर और एक बार फिर प्यार पर विश्वास कर दोबारा से ब्याह (IAS Tina Dabi Marriage) रचाने जा रही हैं यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi)। 2016 राजस्थान कैडर की अफसर रही टीना डाबी, 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
आईएएस टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीरें शेयर कर खुद अपनी इस नई जिंदगी और नई शुरुआत के बारे में खुलासा किया है। टीना ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।’
इसके साथ ही जल्द ही टीना के पति बनने वाले आईएएस प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटोज़ में प्रदीप गवांडे टीना डाबी के साथ हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दे रहे हैं।
दोनों आईएएस की है यह दूसरी शादी (IAS Tina Dabi Marriage)
आपको बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान (IAS Athar Khan) से शादी की थी। जिसके दो साल बाद 2020 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर रहे अतहर खान को ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी से प्रेम हुआ था। 2018 में दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। पर तलाक के बाद दोनों ही अपने अपने रास्ते चले गए। वैसे आपको बता दें कि चुरू के कलेक्टर रह चुके प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है।
IAS Tina Dabi हैं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
आईएएस टीना डाबी मूलरूप से दिल्ली की निवासी हैं। अपनी निजी ज़िंदगी के साथ ही टीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नज़र आती हैं। सोशल मीडिया के साथ- साथ टीना आम ज़िंदगी में भी अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। टीना अक्सर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और शानदार रील्स शेयर करती रहती हैं जो कि लोगों के बीच खूब वायरल होती हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल टीना की बहन रिया डाबी ने भी अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली थी। रिया डाबी सबसे कम उम्र में यूपीएससी क्लियर करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई हैं। उन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में यह यूपीएससी परीक्षा क्लियर की है। ये भी पढ़ें – इलेक्ट्रिशियन पिता ने बेटी को पढ़ाने के लिए बेच दी थी जमीन, बिटिया ने भी IAS बन कर गरीब पिता का मान बढ़ाया