Homeटेक & ऑटोभारत में बानी इस कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें...

भारत में बानी इस कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें क्रैश टेस्ट का वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूं तो भारतीय सड़कों पर विभिन्न मॉडल्स की गाड़ियाँ दौड़ती हैं, जिनमें से ज्यादातर कारें सेफ्टी के लिहाज से परफेक्ट नहीं होती हैं। लेकिन हुंडई कंपनी की वरना कार (Hyundai Verna) को हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने क्रैश टेस्टिंग (Crash Test ) में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है, जिससे यह साफ हो जाता है कि भारत की यह कार निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों को सुरक्षित गाड़ी मुहैया करवा रही है।

ग्लोबल एसीएपी ने वरना को व्यस्क और बच्चों दोनों उम्र के लोगों के लिए सुरक्षित बताया है, जिसे व्यस्क सेफ्टी के मामले में 34 में से 28.18 अंक दिए गए हैं। वहीं बच्चों की सेफ्टी में वरना को 49 अंकों में से 42 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि इस कार को चालक और यात्री की गर्दन व सिर को अच्छी सुरक्षा प्रदान-प्रदान करने के लिहाज से तैयार किया गया है।

Read Also: चौंकिए नहीं, WagonR Electric लॉन्च करेगी मारुति सुजुकी, सिंगल चार्ज पर चलेगी है 350 KM

Hyundai Verna के एडवांस सेफ्टी फीचर्स

आपको बता दें कि हुंडई वरना में चालक और यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जबकि इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी किट के साथ ईबीडी और एबीएस जैसी चीजें भी मिलती हैं। इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ ऑटो हेडलैंप, रियर डिफॉगर, रियर डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, डोर अनलॉक सेंसर और हाइट एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट मौजूद है, जिसकी वजह से कार चालक को काफी सुविधा मिलती है।

हुंडई ने साल 2024 की शुरुआत में न्यू जेनरेशन वरना को लॉन्च किया था, जिसमें 2 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक सामान्य 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 115 पीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है, जबकि वरना को क्रैश टेस्टिंग के लिहाज से भी सेफ माना जाता है।

यहां देखें क्रैश टेस्ट का वीडियो

Read Also: Tata Harrier Facelift: टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का टीजर हुआ जारी, 2 दिन बाद से शुरू होगी बुकिंग

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular