Hyundai Creta EV: अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। Hyundai अगले साल अपनी नई Creta EV लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें, कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में 2024 Creta Facelift को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। अब हाल ही में ली गई स्पाई तस्वीरों से पता चला है कि आने वाली Creta EV इसी नए मॉडल पर आधारित होगी। आइए विस्तार से जानें क्या हो सकती हैं आने वाली Hyundai Creta EV की खासियतें।
डिजाइन में कुछ बदलाव संभव
नई Creta EV में आपको क्वाड-बीम LED हेडलैंप, क्षितिज वाली LED पोजिशनिंग लैंप और DRL, आगे-पीछे की LED टर्न सिग्नल और कनेक्टिंग LED टेल लैंप मिलेंगे। हालाँकि, Creta EV में आगे-पीछे के बंपर थोड़े अपडेटेड हो सकते हैं और इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही ग्रिल बंद हो सकती है। लेकिन लीक तस्वीरों के मुताबिक, इसका डिजाइन काफी हद तक Creta Facelift जैसा ही होगा।
इंटीरियर भी होगा आधुनिक और शानदार
स्पाई शॉट्स में साफ देखा जा सकता है कि Creta EV में नए अलॉय व्हील का सेट है. यह 17 से 18 इंच का हो सकता है. साथ ही, नई Creta के ज्यादातर फीचर्स कार के इंटीरियर में मिलेंगे. आने वाली EV में इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट्स, वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल मिल सकता है.
फुल चार्ज पर 450 किमी तक चल सकती है कार
अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए कंपनी ने Creta EV में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आगे-पीछे के पार्किंग सेंसर्स, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, पावरफुल परफॉरमेंस के लिए Creta EV को 45-kWh बैटरी पैक से लैस किया जाएगा, जो 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ये आने वाली कार अपने ग्राहकों को 450 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है। बता दें, इस कार का मुकाबला बाजार में Tata Nexon EV और Tata Punch EV से होगा।
Read Also: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बाजार में मारुति की धमाकेदार एंट्री! 3 नए मॉडल से टाटा को देगी कड़ी टक्कर