दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई भारत में कई तरह की कारें बेचती है। भारत में हुंडई की कुछ कारें बहुत पसंद की जाती हैं, लेकिन कंपनी चाहती है कि उनकी दूसरी कारें भी खूब बिकें। इसलिए वह अक्सर अच्छे ऑफर देती है। पिछले कुछ महीनों में भारत में सभी कंपनियों ने बड़ी-बड़ी छूट दी है, जिसका फायदा कई लोगों ने उठाया है।
अब हुंडई ने भी अपने ग्राहकों को अच्छा ऑफर दिया है, इसलिए इन दिनों हुंडई अल्काज़ार कार खरीदने वालों को बड़ी छूट मिल रही है। जो लोग अभी तक यह कार नहीं खरीद पाए हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है। चलिए जानते हैं कि हुंडई अल्काज़ार कार की क्या खूबियां हैं और इसे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हुंडई अल्कजार कार की इंजन और माइलेज
हुंडई अल्कजार एक 7 सीटर कार है जिसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कंपनी ने इसमें 1482cc से लेकर 1498cc तक की इंजन दी है। बेस वेरिएंट में 1482cc की इंजन है और टॉप वेरिएंट में 1498cc की इंजन है। कार की माइलेज 18 से लेकर 20 km/l तक है।
हुंडई अल्कजार कार की फीचर्स
हुंडई अल्कजार कार में बहुत सारे अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6 सीटों के साथ कैप्टन सीटें, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम हैं।
हुंडई अल्कजार कार की कीमत और छूट
हुंडई अल्कजार कार की कीमत 16 लाख से लेकर 21 लाख रुपये है। लेकिन अगर आप इसे अभी खरीदते हैं, तो आपको 35,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसमें 15,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। जो लोग इस कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।
Read Also: New Toyota Fortuner 2023: कीमत, फीचर्स और वेटिंग पीरियड