Hyundai Nexo SUV: आप सोच रहे होंगे कि क्या पानी से चलने वाली कार कभी हो सकती है? तो हां, भविष्य अब दूर नहीं है! कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई आज यानी (1 फरवरी 2024) से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में ऐसी ही एक शानदार कार पेश करने जा रही है, जिसे चलाने के लिए न तो पेट्रोल-डीजल की जरूरत होगी और न ही बार-बार चार्जिंग का झंझट!
इस एक्सपो में हुंडई अपनी “स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस” और वैकल्पिक ईंधन तकनीकों को प्रदर्शित करेगी। सबसे खास बात यह है कि कंपनी अपनी हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली Nexo SUV को भी यहां पेश करेगी। हां, आपने सही पढ़ा! यह SUV हाइड्रोजन ईंधन से चलती है, जो पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद है।
हुंडई का कहना है कि इस एक्सपो में उनका स्टॉल “मोबिलिटी फॉर ऑल” की थीम पर आधारित होगा। यहां कंपनी अपने रेगुलर पेट्रोल-डीजल मॉडल्स से लेकर Ioniq-5 जैसी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों तक सब कुछ प्रदर्शित करेगी।
Nexo SUV की बात करें तो यह एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाहन है, जो वैकल्पिक ईंधन तकनीक पर आधारित है। हुंडई का कहना है कि यह कार आने वाले समय की टेक्नोलॉजी का अनुभव कराएगी। इसके जरिए लोग भविष्य की टेक्नोलॉजी को करीब से देख सकेंगे।
हुंडई इंडिया के एमडी और सीईओ अन सू किम ने कहा कि हमने एक ऐसा पैवेलियन तैयार किया है, जो आने वाले दर्शकों को हुंडई के एडवांस फीचर मॉडल्स और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगा। इसमें Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को भी पेश किया जाएगा, जिसे पिछले साल ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। हुंडई पैवेलियन में इस कार को प्रदर्शित किया जाएगा। हुंडई इस इलेक्ट्रिक SUV के जरिए वाहन-टू-लोड फीचर की ताकत का भी प्रदर्शन करेगी।
Nexo और Ioniq 5 के अलावा, हुंडई पैवेलियन में Creta, Tucson और Verna जैसी कारों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। ये तीनों ही कारें लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं। इन कारों की एक खास खासियत हुंडई की स्मार्ट सेंस ADAS टेक्नोलॉजी है। हुंडई यह दिखाने के लिए ADAS सिमुलेशन की पेशकश करेगी कि वास्तविक दुनिया में ADAS सेफ्टी फीचर्स कैसे काम करते हैं। कार निर्माता Tucson SUV के साथ पेश किए जाने वाले फीचर्स का वास्तविक अनुभव भी प्रदान करेगा।