Petrol Pump Business: आज के महंगाई भरे दौर में खाने पीने के सामान के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल पंप मालिकों की खूब कमाई हो रही है। ऐसे में अगर आप चाहे तो पेट्रोल पंप के मालिक बनकर रोजाना लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए, जबकि Petrol Pump Business को शुरू करने के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की गई है। ऐसे में देश की विभिन्न तेल कंपनियाँ पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस जारी करते हैं, जिसके लिए आपको आवेदन करना होगा।
पेट्रोल पंप का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start petrol pump business)
Petrol Pump Business शुरू करने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा निवेश करना होगा, क्योंकि इससे होने वाली कमाई का कोई रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में अगर किसी गाँव या कस्बे में पेट्रोल पंप शुरू करना चाहते हैं, तो आपको 15 से 20 लाख रुपए का निवेश करना होगा।
Read Also: शुरू कीजिए राख से ईंट बनाने का बिजनेस, सालाना 5 लाख रुपए से ज्यादा होगी कमाई
वहीं अगर आप किसी बड़े शहर में पेट्रोल पंप खोलते हैं, तो आपको 40 से 50 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। भारत में बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसीएल, रिलायंस और एस्सार ऑयल जैसी कंपनियाँ पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस जारी करती हैं।
पेट्रोल पंप के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for Petrol Pump)
भारत की ऑयल कंपनियाँ अखबार और आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करती हैं, जिसके तहत Petrol Pump Business शुरू करने की इच्छा रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद ऑयल कंपनी की तरफ से आवेदक से संपर्क किया जाता है और फिर आगे की कार्यवाही पूरी की जाती है।
शहर में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक के पास कम से कम 800 से 1, 000 स्क्वायर मीटर की खाली जमीन होनी चाहिए, जहाँ पूरे के पूरे पेट्रोल पंप का सेटअप लगाया जाता है। वहीं स्टेट या नेशनल हाई-वे पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 1, 200 स्क्वायर मीटर की जमीन होना अनिवार्य है, क्योंकि यहाँ बड़े-बड़े ट्रक फ्यूल भरवाने के लिए आते हैं।
इसके अलावा पेट्रोल पंप पर टॉयलेट और पीने के पानी जैसी अतिरिक्ति सुविधाएँ भी होती हैं, जिसके लिए खाली स्पेस की जरूरत पड़ती है। वहीं कई लोग पेट्रोल पंप के पास फूड स्टोर खोल लेते हैं, जिससे अतिरिक्त कमाई हो जाती है जबकि गाड़ी में हवा भरने के लिए भी अलग से सेटअप मौजूद होता है।
ऐसे में अगर आप शहर या नेशनल हाई-वे पर पेट्रोल पंप (Petrol Pump Business) खोल लेते हैं, तो प्रति लीटर के हिसाब से आपको मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। सरकार की तरफ से प्रति लीटर पेट्रोल या डीजल पर पेट्रोल पंप मालिक का शेयर तय किया जाता है, जिसकी वजह से आप हर महीने लाख या करोड़ों रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं।
Read Also: कम निवेश में अमूल पार्लर शुरू करके कमाएं हर महीने लाखों रुपए, जानें कैसे करें अप्लाई